बस से खींच RSS नेता की पिटाई, महाराष्ट्र के वर्धा में भारी तनाव; मुस्लिम युवा गिरफ्तार
जैसे ही बस नंदगांव पहुंची, वहां पहले से मौजूद 8 से 10 युवकों ने राजपूत को बस से बाहर खींच लिया और उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। चूंकि हमले के आरोपी दूसरे समुदाय से थे, इसलिए हमले की खबर तुरंत फैल गई।
महाराष्ट्र के वर्धा जिले के हिंगनघाट शहर में सोमवार को उस समय तनाव व्याप्त हो गया, जब कथित तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े कुछ अज्ञात लोगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वर्धा जिला प्रमुख जेठानंद राजपूत पर हमला कर दिया। इस मामले में हिंगनघाट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और घटना से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना से नाराज संघ परिवार और व्यापारी संघ ने सोमवार को शहर को बंद रखा।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई, जब राजपूत रविवार की शाम वर्धा से नंदगांव के रास्ते हिंगनघाट तक राज्य परिवहन निगम की बस से यात्रा कर रहे थे। उसी दौरान बस में सफर कर रहे विभिन्न धार्मिक समुदायों के युवकों के बीच विवाद को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए राजपूत मध्यस्थता कर रहे थे। इसी बीच, विवाद में शामिल एक युवक ने संघ के वरिष्ठ नेता को गाली दे दी और अपने दोस्तों को नंदगांव बुला लिया।
जैसे ही बस नंदगांव पहुंची, वहां पहले से मौजूद 8 से 10 युवकों ने राजपूत को बस से बाहर खींच लिया और उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। चूंकि हमले के आरोपी दूसरे समुदाय से थे, इसलिए संघ नेता पर हमले की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। इसके बाद वर्धा में माहौल तनावपूर्ण हो गया।
युवकों के हमले से राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें वर्धा के सरकारी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में राजपूत की ओर से हिंगनघाट पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। रविवार शाम बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता थाने पर जमा हो गए और हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही जिले के पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन हिंगनघाट थाने पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की समीक्षा कर पुलिस कर्मियों को आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। शहर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने राज्य रिजर्व पुलिस बल के साथ-साथ महाराष्ट्र पुलिस के जवानों की भारी संख्या में तैनाती की है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 21 साल के शेख तनवीर आजाद को गिरफ्तार किया है। हसन ने बताया, "स्थिति नियंत्रण में है और मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने लोगों से सौहार्द बनाए रखने और अफवाहों का शिकार न बनने की भी अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।