फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ महाराष्ट्रमहाराष्ट्र: पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर भीषण हादसा, 48 गाड़ियां आपस में टकराईं; 50 से ज्यादा घायल

महाराष्ट्र: पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर भीषण हादसा, 48 गाड़ियां आपस में टकराईं; 50 से ज्यादा घायल

Pune Accident: महाराष्ट्र के पुणे में हुए भीषण हादसे में 48 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इससे 50 से अधिक लोगों के घायल होने का अंदेशा है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

महाराष्ट्र: पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर भीषण हादसा, 48 गाड़ियां आपस में टकराईं; 50 से ज्यादा घायल
Madan Tiwariलाइव हिन्दुस्तान,पुणेSun, 20 Nov 2022 11:05 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र के पुणे में रविवार रात भीषण सड़क हादसे में तकरीबन 50 लोग घायल हो गए। पुणे-बेंगलुरु हाईवे के नवाले पुल पर 48 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में घायल लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। पुणे फायर ब्रिगेड ने बताया कि उनकी और पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की टीमें मौके पर मौजूद हैं और लोगों को बचाया जा रहा है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस हादसे में तकरीबन 40-50 लोगों के घायल होने का अंदेशा है। नजदीकी अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे के पीछे एक कंटेनर का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। मुंबई से सतारा की ओर जा रहे कंटेनर का अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिससे ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया। 

इसके बाद आगे और पीछे चल रहीं 45 से अधिक गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। यह घटना रात साढ़े आठ और नौ बजे के आसपास की बताई जा रही है। हादसे के बाद गाड़ी से निकले तेल ने भी पीछे आ रही गाड़ियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। इससे कई गाड़ियां स्लिप हो गईं और आसपास की गाड़ियों में जा भिड़ीं।

हादसे के बाद पुणे के भाजपा विधायक सिद्धार्थ शिरोले ने ट्विटर पर लोगों से दुर्घटना की कोई भी असत्यापित खबर साझा नहीं करने का आग्रह किया। उन्होंने ट्वीट किया, "पुणे-बेंगलुरु हाईवे के नवाले ब्रिज पर दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना। फायर ब्रिगेड और पीएमआरडीए की बचाव टीमें मौके पर हैं और घायलों की देखभाल कर रही हैं। मैं नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि वे बिना सत्यापन वाले फॉरवर्ड को साझा न करें और मौके पर जाने और प्रशिक्षित पेशेवरों के साथ हस्तक्षेप करने से भी बचें।''

पुणे में स्थित नवाले ब्रिज पिछले कुछ दिनों से हादसों का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। कई लोगों की जान जा चुकी है। इसी वजह से ऐसे हादसे दोबारा नहीं हो, उसके लिए पुल को वडगांव ब्रिज से जोड़ने का प्रस्ताव रखा था। यह प्रस्ताव पुणे नगर निगम को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा दिया गया था।