फोटो गैलरी

Hindi News महाराष्ट्रमहाराष्ट्र में फिर रफ्तार पकड़ने लगा कोरोना, 24 घंटे में 60 हजार से अधिक नए केस और 853 की मौत

महाराष्ट्र में फिर रफ्तार पकड़ने लगा कोरोना, 24 घंटे में 60 हजार से अधिक नए केस और 853 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों में राहत के बाद अब फिर से उछाल देखने को मिली है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 62194 नए केस सामने आए हैं। राज्य के...

महाराष्ट्र में फिर रफ्तार पकड़ने लगा कोरोना, 24 घंटे में 60 हजार से अधिक नए केस और 853 की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 06 May 2021 09:37 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों में राहत के बाद अब फिर से उछाल देखने को मिली है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 62194 नए केस सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 62 हजार से अधिक नए केस के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4942736 पहुंच गया है। 

वहीं, राज्य में कोरोना वायरस से एक दिन में 853 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद राज्य में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा अब 73515 पहुंच गया है। आपको बता दें कि राज्य में 1 मई के बाद आज पहली बार राज्य में कोरोना वायरस के 60 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है। मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस के 3056 नए मामले सामने आए हैं। दूसरी ओर 3838 लोग कोरोना वायरस के ठीक भी हुए हैं, जबकि 69 लोगों की मौत हुई है। मुंबी में बुधवार को कोरोना वायरस के 4000 से अधिक नए मामले सामने आए थे। 3 हजार से अधिक नए संक्रमितों के मिलने के बाद मुंबई में 50,606 एक्टिव केस हैं। शहर में अब तक 602383 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।

वहीं, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 6658 नए मामले सामने आए और 141 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। क्षेत्र के आठ जिलों में से बीड सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 1439 नए मामले सामने आए और 37 व्यक्तियों की मौत हो गई। इसके बाद लातूर में 1306 नए मामले दर्ज किए गए और 31 व्यक्तियों की मौत हुई जबकि औरंगाबाद में 944 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 27 मरीज अपनी जान गंवा बैठे। 

नांदेड़ में 422 नए मामले सामने आये और 21 मरीजों की मौत हुई। इसी प्रकार परभणी में 785 नए मामले और 11 लोगों की मौत , जालना में 828 नए मामले और आठ मरीजों की मौत, हिंगोली में 151 नए मामले और आठ लोगों की मौत तथा उस्मानाबाद में 783 नए मामले दर्ज किये गये जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें