नहीं भायी भाजपा-सपा, अब उद्धव ठाकरे के साथ बीएमसी चुनाव लड़ेंगे SBSP के ओम प्रकाश राजभर
ओम प्रकाश राजभर ने दो दिन पहले मातोश्री में उद्धव ठाकरे और संजय राउत से मुलाकात की। उन्होंने कहा है कि वह उद्धव के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ बीएमसी चुनाव में पार्टी को उतार रहे हैं।

इस खबर को सुनें
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी उद्धव ठाकरे की शिवसेना से गठबंधन करके महाराष्ट्र में बीएमसी का चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही उन्होंने उद्धव ठाकरे से मुंबई में मुलाकात की थी। राजभर ने कहा, डेढ़ घंटे चली मुलाकात के दौरान बीएसची चुना को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
बता दें कि बीएमसी में 227 सीटों पर चुनाव होते हैं। बीएमसी का कार्यकाल पिछले साल ही खत्म हो गया है। हालांकि अब तक चुनावों का ऐलान नहीं किया गया है। इस समय ऐडमिनिस्ट्रेटर के अंतरगत बीएमसी का काम चल रहा है। राजभर से सवाल किया गया कि क्या वह शिवसेना के साथ उत्तर भारत में भी चुनाव लड़ेंगे। इसपर राजभर ने कहा कि शिवसेना का उत्तर भारत में कोई पार्टी बेस नहीं है।
रामचरितमानस को लेकर विवाद के बारे में एसबीएसपी अध्यक्ष ने कहा कि इससे समाजवादी पार्टी को कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी को स्वामी प्रसाद मौर्या से कुछ भी नहीं मिलेगा। मौर्य कोई लोकप्रिय नेता नहीं हैं। अगर वह लोगों में पॉप्युलर होते तो उन्हें विधानसभा चुनाव में शिकस्त नहीं मिलती। बता दें कि मौर्या ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था और कहा था कि यह समाज के बड़े वर्ग का अपमान करती है इसे बैन कर देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने प्रमोशन में रिजर्वेशन को नजरअंदाज किया। वह अपने कार्यकाल में पिछड़े वर्गों का भला नहीं कर पाए। इसलिए उन्हें ओबीसी का सपोर्ट भी नहीं मिलेगा। बता दें कि पिछले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ओमप्रकाश राजभर भाजपा के साथ हुआ करते थे। हालांकि चुनाव से पहले वह सपा के साथ आ गए थे। चुनाव के बाद में उन्होंने सपा का भी साथ छोड़ दिया।