फोटो गैलरी

Hindi News महाराष्ट्रफडणवीस को सबक सिखाना चाहते थे गडकरी? कांग्रेस नेता के दावे पर केंद्रीय मंत्री ने दी यह सफाई

फडणवीस को सबक सिखाना चाहते थे गडकरी? कांग्रेस नेता के दावे पर केंद्रीय मंत्री ने दी यह सफाई

वरिष्ठ बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपनी ही पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस को 'सबक सिखाना' चाहते थे। महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने गुरुवार को एक चुनावी रैली में यह...

फडणवीस को सबक सिखाना चाहते थे गडकरी? कांग्रेस नेता के दावे पर केंद्रीय मंत्री ने दी यह सफाई
पीटीआई,नांदेड़Thu, 21 Oct 2021 08:37 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

वरिष्ठ बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपनी ही पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस को 'सबक सिखाना' चाहते थे। महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने गुरुवार को एक चुनावी रैली में यह दावा किया। केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कांग्रेस नेता की बात को नकारा और कहा कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा। 
        
वडेट्टीवार मध्य महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में देगलुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार जितेश अंतापुरकर के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान कहा, ''नांदेड़ की सड़कें अब अच्छी होंगी, क्योंकि पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट के मंत्री (अशोक चह्वाण) यहीं से हैं। कुछ दिन पहले केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बैठक हुए, जिसमें उन्होंने राज्य के प्रॉजेक्ट्स के लिए फंड देने पर सहमति दी।''

मंत्री ने आगे कहा कि नागपुर में लोग जानते हैं कि शहर में दो बड़े चेहरे हैं, जो गडकरी और फडणवीस है, और दोनों साथ नहीं चलते। उन्होंने कहा, ''गडकरी ने कान में (मीटिंग के दौरान) कहा कि वह उन्हें (फडणवीस को) सबक सीखाना चाहते थे और उन्होंने सिखा दिया।''  

गडकरी ने नागपुर में अपने सहयोगी की ओर से जारी बयान में कहा है कि उन्होंने फडणवीस के बारे में कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा, ''मैंने विजय वडेट्टीवार से गोपनीय रूप से कुछ नहीं कहा। उन्हें इस तरह से गैर-जिम्मेदाराना, झूठी और निराधार बात नहीं कहनी चाहिए और इस तरह की शरारतपूर्ण राजनीति में शामिल ना हों। गडकरी ने आगे कहा, ''फडणवीस मेरे छोटे भाई की तरह हैं। इसके अलावा वह हमारी पार्टी के महत्वपूर्ण नेता हैं। एक दूसरे के बारे में बुरी बातें कहना, कांग्रेस की संस्कृति है।'' उन्होंने यह भी कहा कि फडणवीस के कार्यकाल में महाराष्ट्र की प्रगति हुई और वह विपक्ष के नेता के रूप में भी अच्छा काम कर रहे हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें