महाराष्ट्र में 165 सीटें जीत सकता है MVA, विपक्षी गठबंधन के सर्वे ने चौंकाया
लोकसभा चुनावों में मिली सफलता से उत्साहित कांग्रेस, एनसीपी (एससीपी) और शिवसेना (यूबीटी) का गठबंधन अब विधानसभा चुनावों में भी यही प्रदर्शन दोहराने की कोशिश कर रहा है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, कांग्रेस, शिवसेना (UBT), और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन को 165 सीटें जीतने का अनुमान है। विपक्षी गठबंधन सहयोगियों द्वारा यह सर्वेक्षण राज्य विधानसभा चुनाव से लगभग तीन महीने पहले किया गया है। सर्वेक्षण से पता चला है कि एमवीए को राज्य में लगभग 165 सीटें मिलेंगी। हालांकि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के सहयोगियों को मुंबई, कोंकण और उत्तर महाराष्ट्र में अच्छा खासा लाभ मिलने का अनुमान है।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सीनियर कांग्रेस सदस्य के हवाले से लिखा, "हमने लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में 48 में से 31 सीटें जीतीं। यह कुल 48 सीटों का लगभग 65% है। हम विधानसभा चुनावों में भी यही औसत बनाए रखना चाहेंगे, जिससे हमें लगभग 188 सीटें मिलेंगी। हमारा प्रारंभिक आकलन बताता है कि हम लगभग 165 सीटें जीतेंगे। यह एक अच्छी संख्या है, लेकिन फिर भी हम इस साल के अंत में होने वाले वास्तविक चुनावों में अपनी संख्या में सुधार करना चाहेंगे।" महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए कम से कम 144 विधानसभा सीटों की आवश्यकता है।
लोकसभा चुनावों में मिली सफलता से उत्साहित कांग्रेस, एनसीपी (एससीपी) और शिवसेना (यूबीटी) का गठबंधन अब विधानसभा चुनावों में भी यही प्रदर्शन दोहराने की कोशिश कर रहा है। राज्य में दिवाली के आसपास चुनाव होने की उम्मीद है। रणनीति तय करते समय एमवीए भागीदारों की सामूहिक बैठक में गठबंधन सहयोगियों ने आकलन के लिए राज्य को सात क्षेत्रों में बांटा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एमवीए सदस्यों के अनुसार, नागपुर, अमरावती, मराठवाड़ा और पश्चिमी महाराष्ट्र क्षेत्रों में गठबंधन का पलड़ा भारी है। एनसीपी (एससीपी) के एक पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा, “गठबंधन सहयोगियों में कांग्रेस नागपुर और अमरावती क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करेगी। मराठवाड़ा भी गठबंधन के लिए अनुकूल दिख रहा है, जहां कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) का अच्छा समर्थन है। पश्चिमी महाराष्ट्र में गठबंधन एनसीपी (एससीपी) पर निर्भर है।"
जहां चार क्षेत्र एमवीए के लिए अनुकूल दिख रहे हैं, तो वहीं आकलन से पता चलता है कि लोकसभा चुनावों में औसत से कम नतीजों के बावजूद महायुति मुंबई, कोंकण और उत्तर महाराष्ट्र के क्षेत्रों में हावी है। एमवीए के आकलन से पता चलता है कि भाजपा, शिवसेना और एनसीपी का गठबंधन अभी भी इन क्षेत्रों में अपनी पकड़ बनाए हुए है। एक अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी ने कहा, “कोंकण में एमवीए गठबंधन का प्रदर्शन खराब रहा। इस क्षेत्र में विधानसभा के नतीजों को फिर से संगठित करना और सुधारना एक कठिन काम होगा। मुंबई में भी, भाजपा और शिवसेना एक बड़ी चुनौती पेश करेंगे, जिसका हमारे गठबंधन को सामना करना होगा। जहां तक उत्तर महाराष्ट्र का सवाल है, कांग्रेस अभी भी वहां कमजोर दिखती है, हालांकि हमने लोकसभा चुनावों में उस क्षेत्र में कुछ सीटें जीती थीं। हमारे पास अपनी कमजोरियों पर काम करने के लिए ज्यादा समय नहीं है, लेकिन हम उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जहां हम पिछड़ रहे हैं।”
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।