कोरोना: मास्क नहीं पहनने पर टोका तो मुंबई पुलिस पर धारदार हथियारों से हमला, 3 जवान घायल
कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सहित तमाम एजेंसी लोगों से मास्क पहनने और लगातार हैंडवॉश करने की अपील कर रही है। इसको लेकर हर तरीके से लोगों को जागरूक करने की...

कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सहित तमाम एजेंसी लोगों से मास्क पहनने और लगातार हैंडवॉश करने की अपील कर रही है। इसको लेकर हर तरीके से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है। मध्य मुंबई के एंटप हिल इलाके में कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क नहीं पहनने पर टोकना पुलिस की टीम पर भारी पड़ गया। 15 लोगों के समूह ने धारदार हथियारों से एक पुलिस उपनिरीक्षक और दो कांस्टेबल पर हमला कर घायल कर दिया।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि घटना गुरुवार दोपहर को कोखरी अगर गरीब नवाज नगर इलाके में हुई जहां पुलिस की एक टीम ने मास्क नहीं पहनने के लिए इन लोगों को रोका।
Some personnel of police&State Reserve Police Force were attacked with sharp-edged weapons following a dispute between them & locals over not wearing face masks in Garib Nawaz Nagar are of Antop Hill y'day. 3 personnel were injured. Case registered: Mumbai Police PRO Pranay Ashok pic.twitter.com/YPIrMQdDzl
— ANI (@ANI) May 15, 2020
उन्होंने कहा कि उन लोगों ने इस मुद्दे पर पुलिस दल के साथ बहस की और उन पर हमला कर दिया। 15 से अधिक लोगों ने धारदार हथियारों से एक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों पर हमला किया। अधिकारी ने बताया कि घटना में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।
उन्होंने कहा कि आरोपियों पर भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में देश के कई हिस्सों से हमारे कोरोना वॉरियर्स (डॉक्टर, पुलिसकर्मी, इत्यादि) पर हमले की शर्मनाक खबरें बीते दिनों में आई हैं। वैश्विक महामारी के इस वक्त में इस तरह की नकारात्मक तस्वीरें कोरोना वॉरियर्स के मनोबल को ठेस पहुंचा सकती हैं।
