फोटो गैलरी

Hindi News महाराष्ट्रचोरी की थी अंबानी के घर के पास मिली संदिग्ध कार, मालिक की भी हुई पहचान, मुंबई पुलिस ने बताया पूरा मामला

चोरी की थी अंबानी के घर के पास मिली संदिग्ध कार, मालिक की भी हुई पहचान, मुंबई पुलिस ने बताया पूरा मामला

उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध स्कॉर्पियो के मिलने की मिस्ट्री को पुलिस अब सुलझाती नजर आ रही है। पुलिस ने इस कार की जानकारी जुटा ली है और उसने...

 Mukesh Ambani residence, Antilia
1/ 3 Mukesh Ambani residence, Antilia
mukesh ambani house antilia suspicious car
2/ 3mukesh ambani house antilia suspicious car
 Mukesh Ambani residence, Antilia
3/ 3 Mukesh Ambani residence, Antilia
लाइव हिन्दुस्तान टीम,मुंबईFri, 26 Feb 2021 01:04 PM
ऐप पर पढ़ें

उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध स्कॉर्पियो के मिलने की मिस्ट्री को पुलिस अब सुलझाती नजर आ रही है। पुलिस ने इस कार की जानकारी जुटा ली है और उसने बताया है कि यह स्कॉर्पियो चोरी की है, जो कुछ साल पहले ही चुराई गई थी। इतना ही नहीं, पुलिस को कार के मालिक की भी जानकारी मिल गई है। पुलिस ने उस जिलेटिन को लेकर भी जानकारी दी है, जिसे पहले बताया गया था कि उसका इस्तेमाल विस्फोटक सामग्री बनाने के लिए किया जाता है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने कहा कि संदिग्ध कार (जिसमें जिलेटिन रखा गया था) कुछ समय पहले मुंबई के विक्रोली इलाके से चुराई गई थी, इसकी चेसिस संख्या थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है, मगर पुलिस इसके असली मालिक की पहचान करने में सफल रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि हाल के दिनों में अंबानी परिवार के संबंध में किसी के पास कोई धमकी भरा पत्र या कॉल नहीं आया था। पुलिस ने कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए हैं, जहां से कार मुंबई में गुजरती है। 

वहीं, कार में मिले जिलेटिन की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कार में मिला जिलेटिन मिलिट्री-ग्रेड जिलेटिन (विस्फोटक सामग्री बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाना वाला जिलेटिन) नहीं, बल्कि कमर्शियल-ग्रेड वाला जिलेटिन था, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर निर्माण से जुड़ी खुदाई में किया जाता है। 

इससे पहले ऐसी रिपोर्ट आई कि कारोबारी मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार से एक धमकी भरा लेटर भी बरामद हुआ है। मुंबई पुलिस के सूत्र के मुताबिक, यह लेटर मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को संबोधित करते हुए झमकी भरे लहजे में लिखा गया है। टूटी-फूटी अंग्रेजी में लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि मुकेश भाई अभी तो यह ट्रेलर है और पूरी फैमिली को खत्म करने की तैयारी कर ली गई है। हालांकि, अब तक पत्र की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।  

इस मामले में मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गामदेवी पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर कमांडो तैनात कर दिए गए, पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड फुटेज की जांच की जा रही है। गुरुवार गामदेवी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कारमाइकल रोड पर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार खड़ी मिली थी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें