फोटो गैलरी

Hindi News महाराष्ट्रपाबंदियों के बाद भी महाराष्ट्र में कोरोना पर ब्रेक नहीं, 24 घंटे में मिले 67 हजार से अधिक नए केस

पाबंदियों के बाद भी महाराष्ट्र में कोरोना पर ब्रेक नहीं, 24 घंटे में मिले 67 हजार से अधिक नए केस

महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को राज्य में कोविड-19 के 67 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24...

पाबंदियों के बाद भी महाराष्ट्र में कोरोना पर ब्रेक नहीं, 24 घंटे में मिले 67 हजार से अधिक नए केस
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 17 Apr 2021 08:52 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को राज्य में कोविड-19 के 67 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67,123 नए केस सामने आए हैं। राहत की बात रही कि 56,783 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं, संक्रमण से एक दिन में मौत का आंकड़ा 400 को पार करते हुए 419 पर पहुंच गया।

67 हजार से अधिक नए मामलों के साथ राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 6,47,933 पहुंच गई है। राज्य में अभी तक 30,61,174 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। वहीं, कोविड-19 से कुल मौत का आंकड़ा 60 हजार के करीब पहुंच गया है।

वहीं, मुंबई की बात करें तो महानगर में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,834 नए केस सामने आए हैं। साथ में 6,617 लोग कोरोना वायरस को मात देते हुए ठीक भी हुए। शहर में संक्रमण से 52 और लोगों की मौत हुई है। फिलहाल पूरे शहर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 5,70,832 पहुंच गई है। शहर में अभी भी 87,369 एक्टिव केस हैं।

नागपुर में 6956 नए केस
वहीं, नागपुर जिले में कोरोना वायरस के 6956 नए मामले सामने आए, जिससे शनिवार को जिले में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 315999 तक पहुंच गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जिले में 79 मौतें हुई हैं, जो महामारी के बाद से जिले में हुईं सबसे अधिक मौतें हैं। इन मौतों के साथ जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 6188 हो गई। उन्होंने बताया कि दिन में 5004 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे जिले में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 243603 हो गई। जिले में अब 66208 मरीजों का इलाज चल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें