Major action of ED in Maharashtra 2 close aides of Sanjay Raut arrested in Kovid Center scam किरीट सोमैया की शिकायत पर ED की बड़ी कार्रवाई, कोविड सेंटर घोटाले में संजय राउत के 2 करीबी गिरफ्तार, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Major action of ED in Maharashtra 2 close aides of Sanjay Raut arrested in Kovid Center scam

किरीट सोमैया की शिकायत पर ED की बड़ी कार्रवाई, कोविड सेंटर घोटाले में संजय राउत के 2 करीबी गिरफ्तार

जांच एजेंसी ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें राउत के करीबी सुजीत पाटकर भी शामिल हैं। आपको बता दें कि कोरोना काल में मुंबई नगर निगम की ओर से मुंबई में कई जगहों पर जंबो कोविड सेंटर बनाए गए थे।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, मुंबई।Thu, 20 July 2023 12:16 PM
share Share
Follow Us on
किरीट सोमैया की शिकायत पर ED की बड़ी कार्रवाई, कोविड सेंटर घोटाले में संजय राउत के 2 करीबी गिरफ्तार

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के दौरान बनाए गए कोविड सेंटर में हुए कथित घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई करते हुए शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के दो करीबियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसी ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें राउत के करीबी सुजीत पाटकर भी शामिल हैं। आपको बता दें कि कोरोना काल में मुंबई नगर निगम की ओर से मुंबई में कई जगहों पर जंबो कोविड सेंटर बनाए गए थे।

आरोप है कि उस समय मुंबई नगर निगम ने अयोग्य लोगों को कोविड सेंटरों का ठेका दे दिया था। इस पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने आपत्ति जताई थी। जितनी कंपनियों को ठेका दिया गया है, उनमें से कोई भी कंपनी अनुभवी नहीं थी। इनकी स्थापना कोविड से कुछ समय पहले की गई थी। नगर निगम की ओर से कई नियमों को दरकिनार कर इन कंपनियों को ठेके दिए गए।

कौन हैं संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर?
बीएमसी कोविड घोटाला मामले में किरीट सोमैया के आरोप लगाने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया। इस मामले में आज ईडी ने मुंबई में करीब 15 जगहों पर छापेमारी की। इन आरोपों पर संजय राउत ने कहा कि वह सिर्फ मेरे दोस्त हैं। ईडी की जांच में सुजीत पाटकर के घर पर अलीबाग जमीन लेनदेन के कागजात मिले हैं। लेन-देन में पाटकर की पत्नी और वर्षा रौता का नाम लिया गया था। डॉ. सुजीत पाटकर ने कहा, ''मैं लाइफसाइंसेज हॉस्पिटल एंड मैनेजमेंट फर्म में भागीदारों में से एक हूं। लेकिन कंपनी का स्वामित्व हेमंत गुप्ता के पास है और यह वर्ली में उनके क्लिनिक के नाम पर पंजीकृत है।''