महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 19164 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से 459 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 34345 पहुंच गया है। वहीं राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1282963 पहुंच गया है।
मुंबई के धारावी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3102 हो गई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब तक कोविड-19 के 2627 मरीज ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- कब आएगी कोरोना वैक्सीन? भारत बायोटेक के टीके को लेकर गुड न्यूज
उन्होंने कहा कि सितंबर की शुरुआत से प्रतिदिन सामने आने वाले संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है। अगस्त के अंत तक जहां सौ से भी कम मरीज उपचाराधीन थे, यह संख्या अब 194 पर पहुंच गई है। निकाय संस्था ने जून से धारावी में कोविड-19 से होने वाली मौत की संख्या बताना बंद कर दिया है।
महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस महामारी के कारण 22 लोगों की मौत हुई है जबकि इस दौरान क्षेत्र में इसके संक्रमण के 1549 नए मामले सामने आए हैं।