फोटो गैलरी

Hindi News महाराष्ट्रमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 16000 से अधिक नए मामले, मौत का आंकड़ा 37000 के पार

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 16000 से अधिक नए मामले, मौत का आंकड़ा 37000 के पार

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 16476 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1400922 को पार गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के...

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 16000 से अधिक नए मामले, मौत का आंकड़ा 37000 के पार
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 01 Oct 2020 09:43 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 16476 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1400922 को पार गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 394 लोगों की मौत हुई है। 

इसी के साथ राज्य में कुल मृतकों का आकंड़ा 37056 पहुंच गया है। राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 16104 लोग रिकवर हुए और उनको अस्पताल से छुट्टी दे गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस के 259006 एक्टिव मामले हैं।

वहीं, महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिला प्रशासन ने कोविड-19 के मरीजों से 62 लाख रुपए अधिक वसूलने के लिए 14 निजी अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जिले के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पतालों को नोटिस का जवाब सात दिन में दाखिल करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि यदि इन अस्पतालों का प्रबंधन बढ़े हुए मेडिकल बिल के मुद्दे पर कार्रवाई नहीं करता है तो प्रशासन उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें