फोटो गैलरी

Hindi News महाराष्ट्र'शर्म कीजिए मिस्टर अजीत पवार', महाराष्ट्र गैंगरेप पर डिप्टी सीएम के बयान पर बोलीं BJP नेता शाइना एनसी

'शर्म कीजिए मिस्टर अजीत पवार', महाराष्ट्र गैंगरेप पर डिप्टी सीएम के बयान पर बोलीं BJP नेता शाइना एनसी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की नेता शाइना एनसी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार पर निशाना साधा है। हाल ही में अजीत पवार ने महाराष्ट्र रेप केस अपनी प्रतिक्रिया दी थी जिसके बाद अब भाजपा नेता ने...

'शर्म कीजिए मिस्टर अजीत पवार', महाराष्ट्र गैंगरेप पर डिप्टी सीएम के बयान पर बोलीं BJP नेता शाइना एनसी
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 26 Sep 2021 12:44 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की नेता शाइना एनसी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार पर निशाना साधा है। हाल ही में अजीत पवार ने महाराष्ट्र रेप केस अपनी प्रतिक्रिया दी थी जिसके बाद अब भाजपा नेता ने डिप्टी सीएम को घेरा है। एक वीडियो मैसेज जारी कर शाइना एनसी ने कहा, '8 महीने तक एक नाबालिग लड़की से कई बार गैंगरेप किया गया। हमारे उप मुख्यमंत्री कहते हैं कि उसे पहले ही इस मामले में शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। उसने पहले इन सब बातों को बाहर क्यों नहीं लाया? अजीत सर...वो एक 15 साल की बच्ची है। कुछ संवेदनशीलता है? और सबसे जरुरी बात कि आप परिजनों पर सवाल उठा रहे हैं कि वो क्या कर रहे थे...आप इस तरह के दावे कर रहे हैं कि क्या ऐसा पहले नहीं हुआ है और उन्हें समय के साथ चलने की सलाह दे रहे हैं।'

शाइना एनसी ने आगे कहा, 'दुष्कर्म की यह घटना पुरूष-प्रधान समाज के भ्रष्ट आचरण का नतीजा है। यहां पुरूष एक जवान लड़की पर अपनी ताकत दिखाता है और आप पीड़िता पर सवाल उठा रहे हैं। शर्म कीजिए मिस्टर अजीत पवार।' इससे पहले अजीत पवार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि अगर लड़की ने ब्लैकमेलिंग के बारे में पहले बताया होता तो बार-बार दुष्कर्म होने से वो रोका जा सकता है। परिजनों को अपने बच्चों और बच्चियों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। 

23 सितंबर को थाणे पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में 33 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोप है कि 9 महीने तक लड़की से कई बार दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा था कि 33 में से 28 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से 2 आरोपी नाबालिग थे। मामले में आगे की जांच जारी है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें