फोटो गैलरी

Hindi News महाराष्ट्रमहाराष्ट्र में कोरोना के 21,029 नए मामले सामने आए, 479 और लोगों की मौत हुई

महाराष्ट्र में कोरोना के 21,029 नए मामले सामने आए, 479 और लोगों की मौत हुई

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 21,029 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,63,799 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि 479...

महाराष्ट्र में कोरोना के 21,029 नए मामले सामने आए, 479 और लोगों की मौत हुई
मुंबई, लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Sep 2020 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 21,029 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,63,799 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि 479 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे राज्य में महामारी में मरने वालों की संख्या 33,886 हो गई। उन्होंने बताया कि उपचार के बाद दिन में कुल 19,476 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या 9,56,030 पहुंच गई। राज्य में अब 2,73,477 मरीजों का इलाज चल रहा है।

मुंबई शहर में दिन के दौरान संक्रमण के 2,360 नए मामले सामने आए, जिससे महानगर में संक्रमितों की कुल संख्या 1,90,264 तक पहुंच गई, जबकि 49 और मरीजों की जान जाने से मृतकों की संख्या 8,604 हो गई। 

पुणे शहर में संक्रमण के 1,797 नए मरीज मिलने के बाद आंकड़ा 1,46,062 हो गया जबकि 26 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 3,329 हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें