फोटो गैलरी

Hindi News महाराष्ट्रमहाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले 15 हजार के पार, मुंबई में 10 हजार के करीब मरीज

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले 15 हजार के पार, मुंबई में 10 हजार के करीब मरीज

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 841 नये मामले सामने आये और 34 मरीजों की मौत हो गयी। इसी के साथ राज्य में कोविड-19 के मामले 15,525 हो गए और अब तक 617 मरीजों की जान चली गई। अकेले मुम्बई...

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले 15 हजार के पार, मुंबई में 10 हजार के करीब मरीज
एजेंसी,मुंबई।Tue, 05 May 2020 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 841 नये मामले सामने आये और 34 मरीजों की मौत हो गयी। इसी के साथ राज्य में कोविड-19 के मामले 15,525 हो गए और अब तक 617 मरीजों की जान चली गई। अकेले मुम्बई में कोरोना वायरस के चलते 26 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 15525 हो गए जिनमें 841 नए मामले हैं। अबतक इस महामारी के 617 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस बीमारी के 2819 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है तथा 12089 मरीज अस्पताल में भर्ती है। 

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 635 नए मामले

मुंबई में कोरोना वायरस के 635 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 9,758 हो गई जबकि वायरस के कारण हुयी 26 मौतों के साथ इससे मरने वालों की संख्या 387 हो गयी है । बीएमसी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 635 नये मामलों में से 120 मरीजों में एक से तीन मई के बीच विभिन्न निजी प्रयोगशालाओं में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न अस्पतालों में 406 नये संदिग्ध भर्ती कराये गये हैं । अधिकारी ने बताया कि इलाज के बाद 220 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। 

ये भी पढ़ें: विदेशों में फंसे भारतीयों को वापसी के लिए लाख रुपए तक देना होगा किराया

बीएमसी ने मुंबई में दिए शराब समेत सभी गैर जरूरी दुकानें बंद के आदेश

मुंबई के रेड जोन वाले इलाकों में शराब की दुकानों पर भारी भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ते हुए देखने के बाद लॉकडाउन के तीसरे चरण में राज्य सरकार की तरफ से एक दिन पहले जो छूट शराब समेत गैर जरूरी दुकानों खोलने की दी गई थी उसे बीएमसी ने मुंबई से मंगलवार को वापस ले लिया है। बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने को सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि सिर्फ किराना और मेडिकल स्टोर्स को ही खुलने की इजाजत रहेगी।

इस आदेश में कहा गया कि "कई ऐसी रिपोर्ट सोशल मीडिया, पुलिस और वॉर्ड आफिशियल्स से मिली हैं जिनमें यह देखा गया कि लॉकडाउन में छूट के चलते दुकानों के नजदीक भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए, जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना असंभव हो गया। कुछ जगहों पर ऐसा देखा गया कि इतनी बड़ी तादाद में लोगों के इकट्ठा होने के चलते कानून व्यवस्था तक की नौबत पैदा हो गई थी।"

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें