फोटो गैलरी

Hindi News महाराष्ट्रबाबा रामदेव नहीं चाहते भारत-पाकिस्तान के बीच मैच, कहा- यह राष्ट्रहित और राष्ट्रधर्म के खिलाफ

बाबा रामदेव नहीं चाहते भारत-पाकिस्तान के बीच मैच, कहा- यह राष्ट्रहित और राष्ट्रधर्म के खिलाफ

योग गुरु रामदेव ने शनिवार को कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को होने जा रहा भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच राष्ट्रहित और राष्ट्रधर्म के खिलाफ है। रामदेव ने कहा कि क्रिकेट और आतंक का खेल एक साथ...

बाबा रामदेव नहीं चाहते भारत-पाकिस्तान के बीच मैच, कहा- यह राष्ट्रहित और राष्ट्रधर्म के खिलाफ
पीटीआई,नागपुरSat, 23 Oct 2021 11:21 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

योग गुरु रामदेव ने शनिवार को कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को होने जा रहा भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच राष्ट्रहित और राष्ट्रधर्म के खिलाफ है। रामदेव ने कहा कि क्रिकेट और आतंक का खेल एक साथ नहीं चल सकते हैं। 

नागपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए योगगुरु ने यह भी कहा कि बॉलिवुड में ड्रग्स का इस्तेमाल भारत की युवा पीढ़ी के लिए बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा, ''जिस तरह से ड्रग्स की लत को ग्लैमराइज किया जाता है और रोल मॉडल आ आदर्श के रूप में मानी जाने वाली हस्तियों को इस साजिश में शामिल देखा जाता है, यह लोगों के लिए एक गलत प्रेरणा है।''

एलओसी पर तनाव के बीच रविवार को होने जा रहे भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सवाल किया गया तो रामदेव ने कहा, ''मुझे लगता है कि ऐसे हालात में क्रिकेट मैच 'राष्ट्रधर्म' के खिलाफ है और राष्ट्रहित में नहीं है। क्रिकेट का खेल और आतंक का खेल एक साथ नहीं चल सकते हैं।'' 
 
कालाधन की वापसी पर ईंधन की कीमतें घटने वाली बात याद दिलाई गई तो रामदेव ने कहा कि उन्होंने सलाह दी थी कि पेट्रोल की कीमत क्रूड के मुताबिक होनी चाहिए और कम टैक्स का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को कई कल्याणकारी कार्यक्रम चलाने पड़ते हैं और आर्थिक चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है। इन वजह से सरकार टैक्स नहीं घटा पा रही है। हालांकि, एक दिन सपना जरूर सच होगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें