फोटो गैलरी

Hindi News महाराष्ट्रमहाराष्ट्र में भी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को फ्री में लगोगी वैक्सीन, अजीत पवार बोले- उद्धव ठाकरे जल्द लेंगे निर्णय

महाराष्ट्र में भी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को फ्री में लगोगी वैक्सीन, अजीत पवार बोले- उद्धव ठाकरे जल्द लेंगे निर्णय

देश के जिन राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, उनमें महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में...

महाराष्ट्र में भी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को फ्री में लगोगी वैक्सीन, अजीत पवार बोले- उद्धव ठाकरे जल्द लेंगे निर्णय
Himanshu Jhaलाइव हिन्दुस्तान टीम,मुंबई।Tue, 27 Apr 2021 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के जिन राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, उनमें महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,23,144 नये मामले सामने आए, इसमें महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 48,700 मामले सामने आए। इस सबके बीच एक मई से बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाने की तैयारी है, जिसमें 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जल्द ही एक निर्णय लेने जा रहे हैं, जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है।

एएनआई से बात करते हुए अजीत पवार ने कहा, "मैंने मुफ्त टीकों के लिए एक प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं। मुख्यमंत्री लोगों के हित के आधार पर फैसला करेंगे। कल कैबिनेट बैठक में हम वैक्सीन खरीद के लिए वैश्विक टेंडर के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।"

रविवार को, महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लाभार्थियों को टीका लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा था कि इस विचार पर राज्य मंत्रिमंडल में चर्चा की गई थी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण प्रक्रिया के लिए वैश्विक निविदाएं भी आमंत्रित की जाएंगी।

सोमवार को राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, महाराष्ट्र ने पिछले 24 घंटों में 48,700 नए मामले दर्ज सामने आए।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े