उद्धव ठाकरे को फिर झटका, अब शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर ने थामा एकनाथ शिंदे का हाथ
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका दिया है। इस बार शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर ने उद्धव ठाकरे कैंप का साथ छोड़कर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का दामन थाम लिया है।

इस खबर को सुनें
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका दिया है। इस बार शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर उद्धव कैंप का साथ छोड़कर शिंदे गुट का दामन थाम लिया है। इस तरह अब वह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बालासाहेब की शिवसेना का हिस्सा हो गए हैं। गजानन कीर्तिकर नॉर्थ वेस्ट मुंबई से शिवसेना के सांसद हैं। शिवसेना के 18 लोकसभा सांसदों में से कीर्तिकर 13वें सांसद हैं, जो एकनाथ शिंदे के साथ गए हैं। गौरतलब है कि शिवसेना के 56 विधायकों में से 40 पहले ही एकनाथ शिंदे के साथ हैं। इन्हीं के समर्थन के दम पर शिंदे गुट ने भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई है।
लेते रहे थे शिंदे का पक्ष
वैसे गजानन का यूं उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ना चौंकाने वाला नहीं है। वह पहले ही कहते रहे हैं कि उद्धव ठाकरे को समझना चाहिए कि आखिर एकनाथ शिंदे ने ऐसा क्यों किया? उनकी इन बातों से अंदाजा लगाया जा रहा था कि देर-सबेर वह शिंदे कैंप का हिस्सा होंगे। गौरतलब है कि शिवसेना के नाम और निशान की लड़ाई में ठाकरे गुट को शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे नाम मिला है। शिंदे गुट बन जाने के बाद ठाकरे गुट के पास पार्टी के सभी तीन राज्यसभा सांसद और पांच लोकसभा सांसद थे।
एकनाथ शिंदे भी थे मौजूद
गौरतलब है कि कीर्तिकर की ज्वॉइनिंग उस वक्त हुई है जबकि ग्रेटर मुंबई के म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव होने वाले हैं। कीर्तिकर शिवसेना के वरिष्ठ सांसद हैं। अपने गुट में उनकी ज्वॉइनिंग के वक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मंच पर मौजूद थे। इसके बाद शिंदे ने ट्वीट किया, मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा क्षेत्र के पॉपुलर सांसद गजानन कीर्तिकर ने आज आधिकारिक रूप से पार्टी में प्रवेश किया। इस मौके पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी गईं।
