फोटो गैलरी

Hindi News महाराष्ट्रमहाराष्ट्र में कोरोना ने मचाया हाहाकार, एक दिन में सबसे अधिक करीब 17000 नए मरीज

महाराष्ट्र में कोरोना ने मचाया हाहाकार, एक दिन में सबसे अधिक करीब 17000 नए मरीज

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 16,867 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,64,281 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह...

महाराष्ट्र में कोरोना ने मचाया हाहाकार, एक दिन में सबसे अधिक करीब 17000 नए मरीज
लाइव हिंदुस्तान टीम,मुंबईSat, 29 Aug 2020 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 16,867 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,64,281 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस वायरस की वजह से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 24,103 तक पहुंच गई। राज्य में एक दिन में 328 मरीजों की मौत हो गई।

राज्य में अभी 1,85,131 लोग वायरस से संक्रमित हैं। इस बीच स्वस्थ होने के बाद 11,541 लोगों को छुट्टी दे दी गई। स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 5,54,711 हो गई है। राज्य की राजधानी मुंबई में दिन में संक्रमण के 1,432 नए मामले सामने आए और 31 मरीजों की मौत हो गई। शहर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,43,389 तक पहुंच गई वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 7,596 हो गया।

उन्होंने कहा कि मुंबई में अभी 19,971 लोग वायरस से संक्रमित हैं। पुणे शहर में शनिवार को 1,972 नए मामले सामने आए और 32 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 40,12,059 परीक्षण किए गए हैं।

दूसरी ओर, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच करने वाली मुंबई पुलिस की टीम में शामिल रहे एक आईपीएस अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।  पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह आईपीएस अधिकारी और उनके परिवार के सभी अन्य सदस्य इस वायरस से संक्रमित हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार आईपीएस अधिकारी को घर में ही पृथक-वास में रखा गया है। अभिनेता सुशांत की मौत के मामले की जांच सीबीआई ने अब अपने हाथों में ले ली है।

अधिकारी के मुताबिक संक्रमण की चपेट में आए अधिकारी ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की थी और अब इस मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम भी हाल ही में उनसे मिली थी। इससे पहले मुंबई पुलिस के दो आईपीएस अधिकारी इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इस महामारी के चलते अब तक मुंबई पुलिस के 62 कर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं और लगभग 450 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें