फोटो गैलरी

Hindi News महाराष्ट्रमहाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 3509 नए मामले, अब तक 49 हजार से अधिक की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 3509 नए मामले, अब तक 49 हजार से अधिक की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3509 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 19,31,112 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। आगे विभाग ने बताया कि इसी अवधि...

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 3509 नए मामले, अब तक 49 हजार से अधिक की मौत
भाषा,मुंबईThu, 31 Dec 2020 09:09 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3509 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 19,31,112 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। आगे विभाग ने बताया कि इसी अवधि में कोविड-19 के 58 और रोगियों की मौत के बाद राज्य मेंमृतकों की संख्या बढ़कर 49,521 हो गई है।

विभाग ने एक बयान में बताया कि 3,612 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 18,28,546 हो गई है। राज्य में फिलहाल 52,902 रोगियों का इलाज चल रहा है।

भारत में कोविड-19 से ठीक होने की दर 96 प्रतिशत के पार हुई
दूसरी ओर, भारत ने कोविड-19 के खिलाफ जंग में एक और महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। मरीजों के ठीक होने की दर राष्‍ट्रीय स्‍तर पर 96 प्रतिशत को पार कर गई, जो विश्‍व में किसी भी देश द्वारा प्राप्‍त सबसे अधिक स्वस्थ होने की दर में से एक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया। मंत्रालय ने बताया, ''ठीक हुए कुल मरीजों की संख्‍या 98.6 लाख (98,60,280) को पार कर गई है, जो विश्‍व में सर्वाधिक है। देश में उपचाराधीन मामलों और ठीक हो रहे मरीजों के मामलों में अंतर बढ़ता जा रहा है और यह 96,02,624 हो गया है।"

अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट
इस बीच, उपचाराधीन मामलों की संख्‍या में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है और वह घटकर 2.57 लाख हो गई है। देश में संक्रमितों के कुल मामले 2,57,656 हैं, जो कुल मामलों का सिर्फ 2.51 प्रतिशत हैं। मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 21,822  नए मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,02,66,674 हो गई है और एक दिन में संक्रमण से 299 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,738 हो गई है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें