कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। नए नियमों के अनुसार दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और गोवा से मुंबई पहुंचने वाले लोगों के पास कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य है। रिपोर्ट न होने की स्थिति में सभी का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।
बुधवार की सुबह से ही दादर रेलवे स्टेशन मुंबई में यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। RT-PCR टेस्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें घर जाने की अनुमति दी जा रही है।
Maharashtra: Travellers from Delhi, Rajasthan, Goa and Gujarat arriving at Mumbai to undergo mandatory RT-PCR test from today; visuals Dadar Railway station pic.twitter.com/7vBmuqOTCG
— ANI (@ANI) November 25, 2020
दो दिन पहले महाराष्ट्र सरकार ने अपनी नई गाइडलाइन में कहा था कि 25 नवंबर से बिना कोरोना टेस्ट अनिवार्य होगा। हवाई यात्रा से मुंबई पहुंचने वाले लोगों को 72 घंटे पहले कोरोना टेस्ट करवानी होगी और रिपोर्ट बोर्डिंग पर जमा करना होगा। वहीं रेल यात्रियों के लिए 96 घंटे पहले की रिपोर्ट चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो उनका RT-PCR टेस्ट होगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लोगों को नियमों के पालन करने का अनुरोध किया था। हालांकि राज्य सरकार धीरे-धीरे धील दे रही है।