फोटो गैलरी

Hindi News महाराष्ट्रमनी लॉन्ड्रिंग केस में ED के रडार पर आ सकते हैं अजीत पवार, ACB ने बंद कर दिए थे सिंचाई घोटाले से जुड़े सारे मामले

मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED के रडार पर आ सकते हैं अजीत पवार, ACB ने बंद कर दिए थे सिंचाई घोटाले से जुड़े सारे मामले

विदर्भ सिंचाई विकास निगम के तहत 12 परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र सिंचाई विभाग के विभिन्न निगमों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच शुरू की...

मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED के रडार पर आ सकते हैं अजीत पवार, ACB ने बंद कर दिए थे सिंचाई घोटाले से जुड़े सारे मामले
लाइव हिन्दुस्तान टीम,मुंबई।Sun, 18 Oct 2020 06:25 AM
ऐप पर पढ़ें

विदर्भ सिंचाई विकास निगम के तहत 12 परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र सिंचाई विभाग के विभिन्न निगमों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच शुरू की है। इस मामलों की जानकारी रखने वालों ने यह बात बताई है।

ईडी के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, 'जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से बांध परियोजनाओं के लिए ठेके,  संशोधित प्रशासनिक स्वीकृति, 1999 और 2009 के बीच विदर्भ सिंचाई विकास निगम, कृष्णा घाटी सिंचाई परियोजना और कोंकण सिंचाई विकास निगम से जुड़े ठेकेदारों को भुगतान किए गए बिलों की मांग की है.'

यह भी पढ़ें- शरद पवार ने पीएम मोदी को लिखा लेटर, बोले- राज्यपाल कोश्यारी की असंयमित भाषा से स्तब्ध

2012 में विभाग में अनियमितताओं के सामने आने के बाद जांच उप मुख्यमंत्री अजीत पवार को संदेह के घेरे में ला सकती है। पवार 1999 से 2009 के बीच जल संसाधन मंत्री थे। पिछले साल दिसंबर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने डिप्टी सीएम को क्लीन चिट दिया था, जिसके खिलाफ एक हलफनामा 27 नवंबर को उच्च न्यायालय में दायर किया गया था। 28 नवंबर को सरकार बनी थी।

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जल संरक्षण परियोजना, जलयुक्त शिवहर अभियान की जांच का आदेश देने वाली उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के साथ जांच का संबंध है।

यह भी पढ़ें- शरद पवार बोले- खुदकुशी समाधान नहीं, मराठा आरक्षण पर सरकार उठा रही कदम

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा पवार और अन्य को 25,000 करोड़ के महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंकों में अनियमितता के मामले में क्लीन चिट दिए जाने के कुछ सप्ताह बाद यह मामला सामने आया है। ईओडब्ल्यू ने पिछले महीने मामले में एक क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी, इसे सिविल मामला बताया। ED ने कोर्ट में EOW के कदम का विरोध किया है।

शनिवार को सोलापुर और पुणे जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे पवार ने ईडी की जांच पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि जलयुक्त शिवहर में किसी भी जांच के आदेश नहीं दिए गए। उन्होंने कहा, “कैबिनेट में कुछ मंत्रियों ने मुद्दों को उठाया कि अगर सीएजी ने खुद इस पर (जलयुक्त शिवहर) सवाल उठाए हैं, तो जिस महत्वाकांक्षी परियोजना पर करोड़ों खर्च किए गए थे, उसकी जांच होनी चाहिए। इसलिए, मुख्यमंत्री ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के माध्यम से इस पर खुली जांच का आदेश दिया है।' पवार ने संवाददाताओं से कहा, "इसमें किसी के खिलाफ भी कोई भावना नहीं है।"

शिवसेना नेता और तीन पार्टी गठबंधन के वास्तुकारों में से एक संजय राउत ने जांच पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए सही नहीं होगा कि मैं इसका उत्तर दूं। राज्य सरकार इसका जवाब देगी। मुझे पता है कि राज्य सरकार की जांच एजेंसियों ने सफाई दी है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें