फोटो गैलरी

Hindi News महाराष्ट्रमहाराष्ट्र में आज आए कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1602 नए मामले तो मुंबई में 998 केस

महाराष्ट्र में आज आए कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1602 नए मामले तो मुंबई में 998 केस

महाराष्ट्र के लोगों पर कोरोना कहर बनकर टूट रहा है। राज्य सरकार की तरफ से तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को एक दिन में महाराष्ट्र में कोरोना...

महाराष्ट्र में आज आए कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1602 नए मामले तो मुंबई में 998 केस
Rajeshलाइव हिन्दुस्तान,मुंबई।Thu, 14 May 2020 10:17 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र के लोगों पर कोरोना कहर बनकर टूट रहा है। राज्य सरकार की तरफ से तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को एक दिन में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1602 नए मामले आए हैं और 44 लोगों की मौत हुई है जबकि मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान 998 नए कोरोना केस रिकॉर्ड किए गए हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वाले का आंकड़ा 1 हजार पार

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 1602 नए केस आने के बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27,524 हो गई है, जबकि गुरुवार को 44 मौत के बाद महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 1019 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। महाराष्ट्र में 6059 कोरोना के मरीज ठीक होकर अब तक अपने घर जा चुके हैं तो वहीं 20,441 सक्रिय केस हैं।

मुंबई में मरने वालों की संख्या 600 के पार

मुंबई में गुरुवार को 998 नए केस आने के बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 16579 हो गए हैं जबकि 25 लोगों की मौत के बाद यहां पर कुल कोरोना से मरने वालों की संख्या 621 हो गई है। यहां पर आज कोरोना का इलाज कर 443 लोगों को घर भेजा गया है। अभी तक मुंबई में कुल 4,234 लोगों को अस्पताल से छुट्टी देकर उन्हें घर भेजा जा चुका है।

ये भी पढ़ें: मजदूर, किसान, मिडिल क्लास... जानिए वित्त मंत्री ने किसको क्या दिया

कोविड-19 हॉटस्पॉट बनने की राह पर धारावी

एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण भले ही देर से पहुंचा हो, लेकिन 45 दिनों से भी कम समय में कोविड-19 के 1,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और इस महामारी से 40 लोगों की मौत हो चुकी है। धारावी में कोविड-19 से जुड़े ये आंकड़े यहां इस महामारी के फैलने की रफ्तार की ओर इशारा करते हैं। बुधवार को संक्रमण के 66 नए मामले सामने के साथ धारावी में कुल मामले बढ़ कर 1,028 हो गए।

धारावी के डॉ. बलीगा नगर में एक अप्रैल को कोविड-19 संक्रमण के प्रथम मामले की पुष्टि हुई थी और यह महानगर प्रशासन के लिये खतरे की घंटी के समान थी। हालांकि, शुरूआती पखवाड़े में धारावी में संक्रमण के प्रसार की दर कुछ धीमी रही और संक्रमण के लगभग 100 मामले ही सामने आए थे। लेकिन तीन मई तक यह आंकड़ा 500 की संख्या को पार कर गया। 

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के छह मई तक के आंकड़ों के मुताबिक धारावी में संक्रमण के दोगुनी होने की अवधि छह दिन है और यहां के ज्यादातर कोविड-19 मरीज 31 से 40 वर्ष आयु वर्ग समूह के हैं। धारावी की आबादी करीब 6.5 लाख है। यहां का जनसंख्या घनत्व 2,27,136 है।  बीएमसी सूत्रों के मुताबिक नगर निकाय 213 निरूद्ध क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं और दवाइयों की आपूर्ति कर रहा है। 

ये भी पढ़ें: PM मोदी बोले- वित्त मंत्री की घोषणाओं से किसानों और मजदूरों को मिलेगा फायदा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें