फोटो गैलरी

Hindi News महाराष्ट्रमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले 2.60 लाख के पार, अब तक 10400 से अधिक लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले 2.60 लाख के पार, अब तक 10400 से अधिक लोगों की मौत

महाराष्ट्र में सोमवार (13 जुलाई) को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 6,497 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,60,924 तक पहुंच गई। इस बीच, राज्य में इस वायरस से संक्रमित 193...

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले 2.60 लाख के पार, अब तक 10400 से अधिक लोगों की मौत
लाइव हिंदुस्तान टीम,मुंबईTue, 14 Jul 2020 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र में सोमवार (13 जुलाई) को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 6,497 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,60,924 तक पहुंच गई। इस बीच, राज्य में इस वायरस से संक्रमित 193 और मरीजों की मौत हो गई, जिनमें से 47 मुंबई से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार 193 मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 10,482 हो गई। बयान में कहा गया है कि 4,182 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में 1,44,507 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं। राज्य में अभी 1,05,935 मरीजों का इलाज चल रहा है।

बयान में कहा गया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 55.38 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 4.02 प्रतिशत है। वर्तमान में 6,87,353 लोग घरों में पृथक-वास में हैं, जबकि 41,660 लोग संस्थागत पृथक-वास में हैं। राज्य में कुल 6,497 नए मामलों में से 564 मामले पुणे शहर में और 110 मामले औरंगाबाद शहर से हैं। मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में सर्वाधिक 3,807 मामले दर्ज किए गए जिससे क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या 1,76,867 तक पहुंच गई। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 7,398 हो गई। मुंबई शहर एमएमआर का हिस्सा है।

वहीं, मुंबई की झुग्गी-बस्ती इलाके धारावी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 2,381 हो गई। बृह्न्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि छह नए मामलों के आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,381 हो गई, लेकिन धारावी में केवल 96 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक 2,309 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। पिछले सप्ताह विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कभी कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बनकर उभरी इस झुग्गी-बस्ती क्षेत्र में वायरस के प्रसार की रोकथाम को लेकर उठाए गए कदमों की सराहना की थी।

मुंबई में कोविड-19 के 1174 नए मामले, 47 मरीजों की मौत
मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 1174 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 93,894 हो गई, जबकि 47 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,332 हो गई है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने इस बारे में बताया है। दिन में 750 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 65,622 हो गई। बीएमसी ने बताया है कि मुंबई में संक्रमण के 22,939 मामले हैं, जबकि 934 संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। शहर में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला 11 मार्च को आया था और 17 मार्च को पहली मौत हुई थी।

जालना में कोरोना से तीन लोगों की मौत
महाराष्ट्र के जालना में कोरोना महामारी से सोमवार को तीन लोगों की मौत हो गई, जिससे जिले में अब तक मरने वालों की संख्या 42 तक पहुंच गई। कोरोना से मरने वालों में 75 और 60 वर्षीय महिलाएं और 49 वर्षीय एक व्यक्ति शामिल है। सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से हालांकि किसी के भी संक्रमित होने की रिपोर्ट नहीं है। जिले में अब तक कुल 1047 लोग कोरोना संक्रमण से परेशान हैं। आज एक दिन में 53 मरीज ठीक हुए हैं जिससे अब तक कुल 668 लोग ठीक हो चुके हैं और 337 लोग इलाज करा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें