फोटो गैलरी

Hindi News महाराष्ट्रमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3100 से अधिक नए मामले, 70 मरीजों ने तोड़ा दम

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3100 से अधिक नए मामले, 70 मरीजों ने तोड़ा दम

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,131 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,27,629 हो गई जबकि 70 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,38,616 तक पहुंच गई है। राज्य के...

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3100 से अधिक नए मामले, 70 मरीजों ने तोड़ा दम
एजेंसी,मुंबईWed, 22 Sep 2021 12:23 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,131 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,27,629 हो गई जबकि 70 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,38,616 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 4,021 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,44,744 हो गई है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 40,712 हो गई है। संक्रमण से ठीक होने की दर 97.2 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है।

सोमवार की अपेक्षा संक्रमण के दैनिक नए मामलों और मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है। सोमवार को कोविड-19 के 2,583 नये मामले सामने आए थे और 28 मरीजों की मौत हुई थी। अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 5,73,07,825 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है, जिसमें से 1,43,424 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई।

धुले, हिंगोली, नांदेड़, अकोला, अमरावती, यवतमाल, भंडारा और चंद्रपुर जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। अहमदनगर जिले में सर्वाधिक 588 नये मामले सामने आए। अहमदनगर जिले में ही बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 21 मरीजों की मौत हुई। राजधानी मुंबई में इस दौरान कोविड-19 के 357 नए मामले सामने आए जबकि एक मरीज की मौत हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें