Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़2786 new Coronavirus cases With 178 deaths Total Case 110744 fatalities to 4128

महाराष्ट्र में कोरोना से एक दिन में सबसे अधिक मौत, कुल मामला 110744; अब तक 4128 लोगों की गई जान

महाराष्ट्र में सोमवार (16 जून) को कोरोना वायरस (कोविड-19) से 178 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,128 हो गई।  स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के 2,786 नए मामले आने से...

Rakesh Kumar लाइव हिंदुस्तान टीम, मुंबईTue, 16 June 2020 02:24 AM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र में सोमवार (16 जून) को कोरोना वायरस (कोविड-19) से 178 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,128 हो गई।  स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के 2,786 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्या 1,10,744 हो गई है।  राज्य में संक्रमण के 2,786 नए मामले आए हैं और 5,071 लोगों को छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 6,69,994 लोगों की जांच की गई है। महाराष्ट्र में वर्तमान में संक्रमण के 53,017 मामले हैं।

वहीं, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया कि मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस के 1066 नए मामले दर्ज किए गए और 58 मौतें हुईं। शहर में कुल मामलों की संख्या अब 59201 है, जिनमें 30125 रिकवर/छुट्टी, 26828 सक्रिय मामले और 2248 मौतें शामिल हैं। 

— ANI (@ANI) June 15, 2020

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कोविड-19 के 56 नए मामले
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सोमवार को 56 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिससे जिले में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,812 हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि 56 नए रोगियों में से 21 महिलाएं हैं। जिले में सोमवार को संक्रमण के कारण कोई नई मौत नहीं हुई, जहां अब तक मृतकों की संख्या 150 है। अधिकारी ने बताया कि अब तक, 1,502 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब 1,160 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें