फोटो गैलरी

Hindi News महाराष्ट्रमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2294 नए मामले, 50 हजार के नीचे पहुंचे एक्टिव केस

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2294 नए मामले, 50 हजार के नीचे पहुंचे एक्टिव केस

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2294 नए मामले सामने से संक्रमितों की संख्या 1994977 हो गई जबकि 4500 से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए। राज्य स्वास्थ विभाग ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र...

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2294 नए मामले, 50 हजार के नीचे पहुंचे एक्टिव केस
एजेंसी,मुंबईTue, 19 Jan 2021 08:58 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2294 नए मामले सामने से संक्रमितों की संख्या 1994977 हो गई जबकि 4500 से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए। राज्य स्वास्थ विभाग ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बताया कि इस महामारी के 50 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 50523 पर पहुंच गई है।

उसने बताया कि मंगलवार को 4516 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में अब तक 1894839 मरीज स्वस्थ हुए हैं। महाराष्ट्र में अभी 48406 मरीजों का इलाज चल रहा है। मुम्बई में 473, पुणे में 183 तथा नागपुर में 161 नये मरीज सामने आए।

मुम्बई में संक्रमितों की संख्या 303625 हो गई जबकि आठ और मरीजों की जान चले से यहां इस महामारी से अब तक 11,259 की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण से उबरने की दर 94.98 फीसद है जबकि मृत्युदर 2.53 फीसद है। राज्य में नई 49380 कोविड-19 जांच होने के साथ ही अब तक 13895277 लोगों की जांच हो चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें