फोटो गैलरी

Hindi News महाराष्ट्रमहाराष्ट्र: भूस्खलन से मरने वालों के परिजनों को PM रिलीफ फंड से 2-2 लाख, अमित शाह ने ठाकरे को दिया मदद का भरोसा

महाराष्ट्र: भूस्खलन से मरने वालों के परिजनों को PM रिलीफ फंड से 2-2 लाख, अमित शाह ने ठाकरे को दिया मदद का भरोसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रत्येक को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।...

महाराष्ट्र: भूस्खलन से मरने वालों के परिजनों को PM रिलीफ फंड से 2-2 लाख, अमित शाह ने ठाकरे को दिया मदद का भरोसा
लाइव हिन्दुस्तान,मुंबई, नई दिल्ली।Fri, 23 Jul 2021 04:12 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रत्येक को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से शुक्रवार को बात की और रायगढ़ में भारी बारिश एवं भूस्खलन के बाद उत्पन्न स्थिति की जानकारी ली, जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है।

अमित शाह ने कहा कि केंद्र, महाराष्ट्र सरकार को राज्य में उत्पन्न स्थिति से निपटने में हर संभव मदद कर रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, ''महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश व भूस्खलन के कारण हुआ हादसा अत्यंत दुःखद है। इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) मुख्यालय के महानिदेशक (डीजी) से बात की है। एनडीआरएफ की टीम राहत व बचाव कार्यों में जुटी हुई है। केंद्र सरकार लोगों की जान बचाने के लिए वहां हर सम्भव मदद पहुंचा रही है।"'

पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के तटीय रायगढ़ जिले के एक गांव के पास भूस्खलन में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि महाड़ तहसील के तलाई गांव के पास हुई घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें