फोटो गैलरी

Hindi News महाराष्ट्रमहाराष्ट्र में कोरोना के 13702 नए मामले, एक्टिव केस घटकर ढाई लाख के करीब पहुंचे

महाराष्ट्र में कोरोना के 13702 नए मामले, एक्टिव केस घटकर ढाई लाख के करीब पहुंचे

देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 13,702 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या रविवार रात बढ़कर 14.43 लाख के पार पहुंच गई। इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में...

महाराष्ट्र में कोरोना के 13702 नए मामले, एक्टिव केस घटकर ढाई लाख के करीब पहुंचे
मुंबई, लाइव हिन्दुस्तानSun, 04 Oct 2020 10:55 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 13,702 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या रविवार रात बढ़कर 14.43 लाख के पार पहुंच गई। इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में भी वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई, जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आई है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,827 और घटकर 2,55,281 रह गई। इस दौरान 15,048 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 11,49,603 हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 14,43,409 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं तथा 326 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 38,०84 हो गई है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 79.64 फीसदी पहुंच गयी है, वहीं मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है। सबसे अधिक सक्रिय मामले भी इसी राज्य में हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें