फोटो गैलरी

Hindi News महाराष्ट्रमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12712 नए केस, 13408 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12712 नए केस, 13408 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12712 नए मामले सामने आए हैं।...

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12712 नए केस, 13408 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 12 Aug 2020 08:52 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12712 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 548313 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना वयारस संक्रमण के 147513 एक्टिव केस हैं जबकि अभी तक 18650 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को 13408 लोगों को अस्पताल से छुट्टी के साथ राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 381843 लोग ठीक हो चुके हैं।

वहीं, मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2,643 हो गई है। बृहन मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने इसकी जानकारी दी। बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक समय कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट रहे धारावी में अभी केवल 87 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि 2,643 मरीजों में से 2,298 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने प्रयोगशालाओं में की जाने वाली कोविड-19 जांच की दरों में 300 रुपये की कटौती कर उनकी कीमत 1,900 रुपये से 2,500 रुपए तक कर दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, जांच के लिए अधिकतम शुल्क अब 1,900 रुपए, 2,200 रुपए और 2,500 रुपए है। कोई प्रयोगशाला इन निर्धारित दरों से अधिक पैसे नहीं ले सकती है।

मंत्री ने कहा, यह निर्णय राज्य द्वारा नियुक्त समिति द्वारा कोविड-19 जांच शुल्क को नियंत्रित करने के लिए लिया गया है ताकि मरीजों को किसी भी आर्थिक बोझ का सामना न करना पड़े। पीपीई किट और अन्य आवश्यक उपकरणों के मूल्य को लेकर टोपे ने कहा, ''आपूर्ति में वृद्धि के कारण इन वस्तुओं की कीमतों में गिरावट आई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें