फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ महाराष्ट्रमहाराष्ट्र को सोलापुर में 12 हिरणों की दर्दनाक मौत, पुल से छलांग लगाने के कारण गंवाई जान

महाराष्ट्र को सोलापुर में 12 हिरणों की दर्दनाक मौत, पुल से छलांग लगाने के कारण गंवाई जान

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में सोलापुर-मंद्रुप बाईपास रोड पर एक पुल से कूदने के कारण घायल होने के बाद बारह हिरणों की मौत हो गई। पुलिस हाईवे से हिरणों के शव को हटाने का काम कर रही है।

महाराष्ट्र को सोलापुर में 12 हिरणों की दर्दनाक मौत, पुल से छलांग लगाने के कारण गंवाई जान
Himanshu Tiwariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 29 Jan 2023 10:13 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र के सोलापुर में पुल से कूदने के बाद 12 हिरणों की जान चली गई। पुलिस ने कहा कि सोलापुर जिले में सोलापुर-मंडरूप बाईपास रोड पर एक पुल से कूदने के बाद बारह हिरण अपनी जान से हाथ बैठ। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और हिरणों के शवों को राजमार्ग से दूर ले जाया गया, पुलिस ने कहा।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उदय सिंह पाटिल ने कहा, "सोलापुर जिले में सोलापुर-मंद्रुप बाईपास रोड पर एक पुल से कूदने के कारण घायल होने के बाद बारह हिरणों की मौत हो गई। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और हिरणों के शवों को राजमार्ग से हटा दिया गया।"

ट्रैफिक से घबराकर पुल से कूदे हिरण

बताया जाता है कि बीते शनिवार को झुंड सड़क पर भटक गया था और फंसे होने के बाद ट्रैफिक से बचने के लिए घबराहट में पूल से कूद गया। इस घटना के बाद 12 हिरणों की जान चली गई।