Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Nitesh Rane in Maharashtra took a dig at Shiv Sena Uddhav faction leader Aditya Thackeray over the India Pak
आदित्य ठाकरे बुर्का पहन लेंगे... भारत-पाक मैच विवाद को लेकर नितेश राणे का तीखा तंज

आदित्य ठाकरे बुर्का पहन लेंगे... भारत-पाक मैच विवाद को लेकर नितेश राणे का तीखा तंज

संक्षेप: Maharashtra: आदित्य ठाकरे के ऊपर तंज कसते हुए महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने कहा कि आदित्य बुर्का पहनकर चुपके से मैच देखेंगे। ठाकरे का मजाक उड़ाते हुए राणे ने कहा कि बुर्का पहनकर वह अपनी आवाज में चिल्लाएंगे तो कौन ही पहचान पाएगा कि यह आदित्य ठाकरे हैं।

Sat, 13 Sep 2025 04:55 PMUpendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर राजनीति गर्म बनी हुई है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने मैच का विरोध करने पर शिवसेना उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा है कि वह (आदित्य) बुर्का पहनकर इस मैच को देखेंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मीडिया से बात करते हुए राणे ने कहा, "क्रिकेट मैच का विरोध कर रहे आदित्य ठाकरे बुर्का पहनकर चुपके से भारत-पाकिस्तान का मैच देखेंगे। उनकी आवाज भी उनकी पहचान छिपाने में मदद करेगी... अगर वह बुर्का पहनकर अपनी आवाज में ही बात करेंगे, तो कौन जानेगा कि वह आदित्य ठाकरे हैं।" इतना ही नहीं राणे ने नकल करते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा भी लगाया कि बुर्का पहने आदित्य यही बोलेंगे।

गौरतलब है कि राणे की यह टिप्पणी शिवसेना उद्धव गुट के नेता के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने 14 सितंबर को होने वाले मैच के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। ठाकरे ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पूछा था कि सरकार बताए कि क्या खून और क्रिकेट एक साथ चल सकते हैं?

भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार पर निशाना साध रही हैं। एआईएमआईएम और शिवसेना उद्धव गुट समेत कई विपक्षी दलों ने भी इस मैच को लेकर केंद्र सरकार और बीसीसीआई की आलोचना की है। आदित्य ठाकरे के पिता उद्धव ने इस मैच को राष्ट्रीय भावनाओं का अपमान बताया था। उद्धव ने कहा, "यह क्रिकेट मैच राष्ट्रीय भावनाओं का अपमान है। क्या हमें पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए, जबकि हमारे सैनिक सीमाओं पर अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं?"

उद्धव ठाकरे के अलावा उनकी पार्टी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से इस मैच के बहिष्कार करने की भी अपील की। इस सब के अलावा तमाम दूसरे लोगों ने भी इस मैच का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

Upendra Thapak

लेखक के बारे में

Upendra Thapak
उपेन्द्र पिछले कुछ समय से लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता की पढ़ाई भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली (2023-24 बैच) से पूरी की है। इससे पहले भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया। मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले हैं। अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, राजनीति के साथ-साथ खेलों में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।