Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़मुंबई1034 crore land scam case ed investigates close person to sanjay raut and daughters
शिवसेना नेता संजय राउत तक पहुंची एक हजार करोड़ के जमीन घोटाले की आंच, बेटियों के बिजनेस पार्टनर की ED ने की  जांच

शिवसेना नेता संजय राउत तक पहुंची एक हजार करोड़ के जमीन घोटाले की आंच, बेटियों के बिजनेस पार्टनर की ED ने की जांच

संक्षेप: भूमि घोटाले में जांच की आंच अब शिवसेना नेता संजय राउत के घर तक पहुंच गई है। मामला 1 हजार 34 करोड़ के भूमि घोटाले से जुड़ा है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में प्रवीण राउत नाम के एक शख्स को गिरफ्तार...

Thu, 3 Feb 2022 11:21 AMAnkit Ojha लाइव हिंदुस्तान, मुंबई
share Share
Follow Us on

भूमि घोटाले में जांच की आंच अब शिवसेना नेता संजय राउत के घर तक पहुंच गई है। मामला 1 हजार 34 करोड़ के भूमि घोटाले से जुड़ा है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में प्रवीण राउत नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि प्रवीण राउत संजय राउत का करीबी है। राउत को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।


ED ने सुजीत पाटकर नाम के शख्स के ठिकानों पर भी तलाशी ली। सुजीत संजय राउत की बेटी पूर्वशी और विदिता के फर्म में पार्टनर हैं। बताया जा रहा है कि प्रवीण राउत की पत्नी के खाते में संजय राउत की पत्नी के अकाउंट से पैसे ट्रांसफर किए गए थे। ईडी को इसके भी सबूत मिले हैं। प्रवीण राउत का रियल एस्टेट का कारोबार है। पुलिस का कहना है कि प्रवीण पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


आरोप है कि हाउसिंग डिवेलपमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की एक उप कंपनी गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके जमीन के फ्लोर स्पेस इंडेक्स में फेरबदल कर दिया। इश कंपनी को सिद्धार्थनगर इळाके में एक चॉल को विकसित करने का काम सौंपा गया था। वहां रहने वाले लोगों को बिना फ्लैट दिए ही उनकी जमीन बेच दी गई। 

इश मामले में ईडी ने पहले ही प्रवीण रावत की 72 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। HDIL के प्रमोटर राकेश वधावन और बेटे सारंग पर अन्य मामले में भी जांच चल रही है। पंजाब ऐंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक के 6118 करोड़ रुपये डुबाने के आरोप में ईडी जांच कर रही है। इस मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। 

Ankit Ojha

लेखक के बारे में

Ankit Ojha
अंकित ओझा पिछले 8 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। अंकित ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से स्नातक के बाद IIMC नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। इसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है। राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डेस्क पर कार्य करने का उनके पास अनुभव है। इसके अलावा बिजनेस और अन्य क्षेत्रों की भी समझ रखते हैं। हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही पंजाबी और उर्दू का भी ज्ञान है। डिजिटल के साथ ही रेडियो और टीवी के लिए भी काम कर चुके हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।