Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Mumbai Bandra railways station stampede viral video CCTV Captures Moments at Terminus

भीड़ में धक्का-मुक्की हुई, खिड़की से भी ट्रेन में चढ़े लोग; बांद्रा हादसा CCTV में कैद

  • फुटेज में सिर और कंधों पर बैग और सामान लिए यात्री ट्रेन के दरवाजों के आसपास भीड़ लगाए हुए दिख रहे हैं। कुछ यात्रियों ने तो छोटे-छोटे ड्रम भी लिए हुए थे, जिससे प्रवेश द्वार पर रुकावट आ गई थी।

भीड़ में धक्का-मुक्की हुई, खिड़की से भी ट्रेन में चढ़े लोग; बांद्रा हादसा CCTV में कैद
Niteesh Kumar भाषाMon, 28 Oct 2024 02:48 PM
share Share

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहे हैं। इनमें अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों की भीड़ धक्का-मुक्की करती दिखाई दे रही है। शनिवार देर रात को हुई भगदड़ की इस घटना में 10 लोग घायल हो गए थे। यह फुटेज बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफार्म नंबर एक के उत्तरी छोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे से ली गई है। फुटेज की तस्वीरें शनिवार को देर रात 2 बजकर 44 मिनट पर हुई भगदड़ के दौरान उस अफरातफरी को दिखाती हैं, जो रेलवे यार्ड से 22 कोच वाली अनारक्षित बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस के आने पर मची थी।

फुटेज में नजर आ रहा है कि जब बड़ी संख्या में यात्री अनारक्षित ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे, तो कुछ यात्री फिसल गए। इससे भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए। हालांकि, सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे CCTV फुटेज में भगदड़ नहीं दिख रही है क्योंकि हो सकता है कि यह प्लेटफॉर्म के दूसरे छोर पर हुई हो। पश्चिम रेलवे आगामी दिवाली और छठ त्योहारों के मद्देनजर विभिन्न गंतव्यों विशेषकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए 130 से अधिक त्योहार विशेष ट्रेनें चला रही है।

ट्रेन रुकने से पहले चढ़ने की कोशिश

फुटेज में सिर और कंधों पर बैग और सामान लिए यात्री ट्रेन के दरवाजों के आसपास भीड़ लगाए हुए दिख रहे हैं। कुछ यात्रियों ने तो छोटे-छोटे ड्रम भी लिए हुए थे जिससे प्रवेश द्वार अवरुद्ध हो रहा था। मुश्किल से कोई दूसरा व्यक्ति ट्रेन में चढ़ पा रहा था। वीडियो में यात्री ट्रेन के पूरी तरह रुकने से पहले उसमें चढ़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं, जबकि कुछ यात्री आपातकालीन निकास खिड़की से अंदर घुसने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। ये सीसीटीवी कैमरा केवल कुछ कोच को ही कवर करता है, जिसके फुटेज में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का एक कर्मी इंजन से दूसरे कोच के पास भीड़ से निपटने की कोशिश करते दिख रहा है। बाद में कुछ और कर्मी भीड़ को चीरते हुए उसकी मदद के लिए वहां पहुंच गए।

प्लेटफॉर्म पर खून से लथपथ पड़ा यात्री

सोशल मीडिया पर प्रसारित फुटेज के वीडियो में कोई भी खचाखच भरी ट्रेन में प्रवेश करने में सफल नहीं हुआ। रविवार को सोशल मीडिया पर घटना के कई वीडियो प्रसारित हुए जिनमें से एक में एक घायल यात्री प्लेटफॉर्म पर खून से लथपथ पड़ा हुआ दिखाई दे रहा था। अन्य यात्री ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं। एक अन्य फुटेज में आरपीएफ कर्मी प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य लोगों की मदद से घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाते दिख रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें