Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Man strangled fiancee to death following quarrel in Maharashtra Palghar
मंगेतर के घर पहुंचा और सेक्स की रखी मांग, मना करने पर गला दबाकर लड़की को मार डाला

मंगेतर के घर पहुंचा और सेक्स की रखी मांग, मना करने पर गला दबाकर लड़की को मार डाला

संक्षेप: रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की ने अपने मंगेतर की इस मांग का विरोध किया। इससे वह गुस्से में आ गया और लड़की को बुरी तरह पीटने लगा, फिर उसका गला दबाकर मार डाला। इसके बाद वह चुपचाप उसके घर से भाग गया।

Sat, 6 Sep 2025 03:16 PMNiteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र के पालघर जिले में 22 साल के लड़के ने अपनी 17 साल की मंगेतर का गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, यह घटना इस हफ्ते की शुरुआत में जव्हार इलाके के बिवलधर गांव में हुई। लड़का और लड़की एक-दूसरे से प्यार करते थे और उनकी सगाई हो चुकी थी। वह अक्सर लड़की से मिलने आता था। मंगलवार को लड़की के माता-पिता खेत गए हुए थे। इस दौरान आरोपी लड़का उनके घर पहुंचा और लड़की के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:दोस्त से बदला लेना था, ज्योतिषी ने फिरोज के नाम से भेजा मुंबई पुलिस को मैसेज

रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की ने अपने मंगेतर की इस मांग का विरोध किया। इससे वह गुस्से में आ गया और लड़की को बुरी तरह पीटने लगा, फिर उसका गला दबाकर मार डाला। इसके बाद वह घर से भाग गया। पड़ोसियों को कुछ देर बाद घटना का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बुधवार को तलाशी के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

हत्या के आरोपी के बेटे को मारी गोली

दूसरी ओर, पुणे में हत्या के मामले में मुख्य आरोपी के पुत्र को अज्ञात हमलावरों ने की शनिवार को दिनदहाड़े गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। हमलावरों ने वनराज अंडेकर की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गणेश कोमकर के पुत्र गोविंद कोमकर की नाना पेठ इलाके में गोली मारी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अधिकारी अब हत्या से जुड़ी परिस्थितियों की कड़ियों को जोड़ने और इस हमले के पीछे के अपराधियों की पहचान करने में जुटे हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोग दशहत में हैं और लोगों के मन में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई है। नाना पेठ के निवासी पहले से ही तनाव में थे। अब भय और अनिश्चितता के माहौल से जूझ रहे हैं।

Niteesh Kumar

लेखक के बारे में

Niteesh Kumar
नीतीश 7 साल से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। जनसत्ता डिजिटल से बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर शुरुआत हुई। लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ने से पहले टीवी9 भारतवर्ष और दैनिक भास्कर डिजिटल में भी काम कर चुके हैं। खबरें लिखने के साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। लाइव हिन्दुस्तान यूट्यूब चैनल के लिए लोकसभा चुनाव 2024 की कवरेज कर चुके हैं। पत्रकारिता का पढ़ाई IIMC, दिल्ली (2016-17 बैच) से हुई। इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के महाराजा अग्रसेन कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं। राजनीति, खेल के साथ सिनेमा में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।