Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra minister Pratap Sarnaik receives first delivery of car from Tesla showroom
देश में पहली टेस्ला कार की डिलीवरी; महाराष्ट्र के मंत्री ने खरीदी, बोले- पोते को गिफ्ट करूंगा

देश में पहली टेस्ला कार की डिलीवरी; महाराष्ट्र के मंत्री ने खरीदी, बोले- पोते को गिफ्ट करूंगा

संक्षेप: प्रताप सरनाइक ने कहा, 'मैंने टेस्ला की डिलीवरी इसलिए ली ताकि लोगों, खासकर युवाओं में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में जागरूकता फैले। मैं चाहता हूं कि बच्चे इन गाड़ियों को जल्दी देखें और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट की अहमियत समझें।'

Fri, 5 Sep 2025 03:10 PMNiteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में टेस्ला के नए शोरूम से पहली कार की डिलीवरी हो गई है। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने शुक्रवार को यह कार सौंपी गई। उन्होंने इसे इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपनी कोशिश बताया। सरनाइक ने जुलाई में टेस्ला के भारत में पहला शोरूम खुलने के अगले दिन ही मॉडल वाई बुक कर दी थी। उनका कहना है कि वो इस कार को अपने पोते को गिफ्ट करेंगे, ताकि उसे छोटी उम्र से ही पर्यावरण अनुकूल गाड़ियों की अहमियत समझ आए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:अधिकारियों के घर BSF जवानों की तैनाती; हाईकोर्ट ने गृह मंत्रालय को भेजा नोटिस

प्रताप सरनाइक ने कहा, 'मैंने टेस्ला की डिलीवरी इसलिए ली ताकि लोगों, खासकर युवाओं में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में जागरूकता फैले। मैं चाहता हूं कि बच्चे इन गाड़ियों को जल्दी देखें और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट की अहमियत समझें।' शिवसेना के मंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र ने अगले दस साल में ईवी की दिशा में बड़ा बदलाव लाने का लक्ष्य रखा है, जो प्रधानमंत्री के क्लीन मोबिलिटी विजन से मेल खाता है। इसके लिए राज्य ने कई छूट भी दी हैं, जैसे अतल सेतु और समृद्धि एक्सप्रेसवे पर टोल में छूट।

कार खरीदने पर क्या बोले मंत्री

राज्य सरकार में मंत्री ने कहा कि भले ही आज इन गाड़ियों की कीमत थोड़ी ज्यादा हो, लेकिन सही मिसाल कायम करना और ईवी को बढ़ावा देना ज्यादा जरूरी है। प्रताप सरनाइक ने ये भी बताया कि महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (MSRTC) ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए करीब 5,000 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी हैं और पूरे राज्य में चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं। इस तरह इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है और लोग जागरूक भी हो रहे हैं।

टेस्ला मॉडल वाई के बारे में

टेस्ला मॉडल Y इलेक्ट्रिक SUV कार है, जो दिखने में आकर्षक और आधुनिक है। यह तेज रफ्तार, लंबी बैटरी रेंज और स्मार्ट तकनीक के साथ आती है। इसमें ऑटोपायलट फीचर है जो ड्राइविंग को आसान बनाता है। कार में बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले है जिससे नेविगेशन, म्यूजिक और कार के फीचर्स को नियंत्रित करना आसान है। इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर 480-540 किमी तक चलती है जो लंबी यात्राओं के लिए बढ़िया है। कार में जगहदार इंटीरियर और पैनोरमिक ग्लास रूफ है, जो सफर को और मजेदार बनाता है। यह 5 या 7 सीटों के विकल्प के साथ आती है।

Niteesh Kumar

लेखक के बारे में

Niteesh Kumar
नीतीश 7 साल से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। जनसत्ता डिजिटल से बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर शुरुआत हुई। लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ने से पहले टीवी9 भारतवर्ष और दैनिक भास्कर डिजिटल में भी काम कर चुके हैं। खबरें लिखने के साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। लाइव हिन्दुस्तान यूट्यूब चैनल के लिए लोकसभा चुनाव 2024 की कवरेज कर चुके हैं। पत्रकारिता का पढ़ाई IIMC, दिल्ली (2016-17 बैच) से हुई। इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के महाराजा अग्रसेन कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं। राजनीति, खेल के साथ सिनेमा में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।