Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़HC grants relief to accused in Maharashtra Sadan scam Chhagan Bhujbal name also figures
महाराष्ट्र सदन घोटाले में आरोपियों को मिली HC से राहत, छगन भुजबल का भी आया था नाम

महाराष्ट्र सदन घोटाले में आरोपियों को मिली HC से राहत, छगन भुजबल का भी आया था नाम

संक्षेप: ईडी की ओर से अधिवक्ता श्रीयश ललित ने दलील दी कि उन्हें पहले ही जुलाई 2021 में ट्रायल कोर्ट द्वारा एंटी-करप्शन ब्यूरो के मामले से बरी कर दिया गया है। ऐसे में PMLA की कार्यवाही जारी रखने का कोई आधार नहीं बचता।

Wed, 17 Sep 2025 12:03 PMHimanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, मुंबई।
share Share
Follow Us on

बॉम्बे हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के महाराष्ट्र सदन घोटाले मामले में दो मुख्य आरोपियों के खिलाफ लगे आरोप हटा दिए हैं। यह वही मामला है जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल तथा उनके परिवार का भी नाम सामने आया था। यह मामला वर्ष 2005 का है, जब राज्य की कांग्रेस-एनसीपी सरकार ने दिल्ली में नया महाराष्ट्र सदन भवन बनाने का ठेका के.एस. चमंकर एंटरप्राइजेज को दिया था। यह कंपनी प्रमुख आरोपियों कृष्णा और प्रसन्ना चमंकर की है। आरोप था कि यह ठेका बिना किसी निविदा निकाले दिया गया और उस समय लोक निर्माण विभाग (PWD) का जिम्मा छगन भुजबल के पास था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बीजेपी-शिवसेना सरकार के सत्ता में आने के बाद यह मामला दर्ज हुआ। उस समय एनसीपी विपक्ष में थी। भुजबल और चमंकर बंधुओं को 2021 में इस मामले से बरी कर दिया गया था। हालांकि, चमंकर भाइयों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर 2016 में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम (PMLA) के तहत दाखिल चार्जशीट को रद्द करने की मांग की थी।

ईडी की ओर से अधिवक्ता श्रीयश ललित ने दलील दी कि उन्हें पहले ही जुलाई 2021 में ट्रायल कोर्ट द्वारा एंटी-करप्शन ब्यूरो के मामले से बरी कर दिया गया है। ऐसे में PMLA की कार्यवाही जारी रखने का कोई आधार नहीं बचता। वहीं, ईडी की वकील मनीषा जगताप ने इसका विरोध किया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के कई फैसलों के अनुसार भले ही आधारभूत अपराध रद्द हो जाए, PMLA की कार्यवाही स्वतंत्र रूप से जारी रह सकती है।

लेकिन न्यायमूर्ति ए.एस. गडकरी और न्यायमूर्ति राजेश एस. पाटिल की खंडपीठ ने कहा, "यदि किसी व्यक्ति को निर्धारित अपराध से अंतिम रूप से बरी कर दिया गया है या सक्षम न्यायालय द्वारा आपराधिक मामला रद्द कर दिया गया है तो उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का कोई मामला नहीं बन सकता।"

अदालत ने यह भी कहा कि जुलाई 2021 के बरी किए जाने के आदेश को चार साल से अधिक समय तक चुनौती नहीं दी गई और वह अब अंतिम रूप से लागू हो चुका है।

Himanshu Jha

लेखक के बारे में

Himanshu Jha
कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रैजुएट हिमांशु शेखर झा करीब 9 वर्षों से बतौर डिजिटल मीडिया पत्रकार अपनी सेवा दे रहे हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश के अलावा राष्ट्रीय राजनीति पर अच्छी पकड़ है। दिसंबर 2019 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूज-18 और जी न्यूज जैसे मीडिया हाउस में भी काम कर चुके हैं। हिमांशु बिहार के दरभंगा जिला के निवासी हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।