Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Fierce collision between car and truck in Maharashtra 3 dead and 4 injured

महाराष्ट्र में कार-ट्रक के बीच जोरदार टक्कर; 3 की मौत, 4 घायल

  • राधानगरी पुलिस के मुताबिक, सात लोग कार में सवार हो कर राधानगरी तहसील के सर्वदे-मांगेवाड़ी के रास्ते सोलनकुर गांव स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ, जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

भाषा Wed, 11 Sep 2024 07:22 AM
share Share

महाराष्ट्र में निपानी-देवगढ़ राज्य राजमार्ग पर बुधवार सुबह एक ट्रक और कार के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद ट्रक चालक अपना वाहन लेकर मौके से भाग गया। 

पुलिस ने मृतकों की पहचान शुभम चंद्रकांत धावरे (28), आकाश आनंद पारित (23) और रोहन संभाजी लोहार (24) के रूप में की है।

राधानगरी पुलिस के मुताबिक, सात लोग कार में सवार हो कर राधानगरी तहसील के सर्वदे-मांगेवाड़ी के रास्ते सोलनकुर गांव स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ, जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को छत्रपति प्रमिला राजे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायलों की पहचान रुत्विक राजेंद्र पाटिल, भरत धनाजी पाटिल, सौरभ सुरेश तेली और संभाजी लोहार के रूप में की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें