Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Elderly woman in Wadala Mumbai Maharashtra was duped and lost rs 18 5 lakh while ordering milk online
ऑनलाइन दूध मंगाने की कोशिश कर रही थी बुजुर्ग महिला, खातों से 18.5 लाख रुपए उड़े

ऑनलाइन दूध मंगाने की कोशिश कर रही थी बुजुर्ग महिला, खातों से 18.5 लाख रुपए उड़े

संक्षेप: Maharashtra: महाराष्ट्र में एक बुजुर्ग महिला को ऑनलाइन एप से दूध मंगाना महंगा पड़ गया। महिला ने ऑनलाइन दूध ऑर्डर करने की कोशिश की और इसी कोशिश में उसके साथ 18.5 लाख रुपए की धोखा धड़ी हो गई।

Sat, 16 Aug 2025 03:52 PMUpendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

मुंबई की वडाला निवासी एक महिला को एक ऑनलाइन एप के जरिए दूध मंगाना महंगा पड़ गया। पुलिस के मुताबिक 71 वर्षीय महिला ने दूध ऑर्डर करने की कोशिश के दौरान अपने खातों से करीब 18.5 लाख रुपए गंवा दिए। एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने इस महीने की शुरुआत में ही दो दिनों के भीतर अपनी पूरी जमा पूंजी गंवा दी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने 4 अगस्त को दूध ऑर्डर करने की कोशिश की। लेकिन वह उसमें नाकाम रही। इसके बाद उसे एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपना परिचय दूध कंपनी के ही एक अधिकारी दीपक के रूप में दिया। महिला का थोड़ा भरोसा जीतने के बाद ठग ने महिला को उसके फोन पर एक लिंक भेज कर दूध ऑर्डर करने की जानकारी मांगी। इसके बाद ठग ने कहा कि वह (महिला) बिना कॉल कट किए लिंक पर क्लिक करे। लेकिन काफी कोशिश के बाद भी वह सफल नहीं हो पाई, झुंझलाकर महिला ने कॉल कट कर दिया।

मामला यहीं शांत नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया कि अगले दिन महिला को उसी व्यक्ति का एक बार फिर फोन आया और उसने महिला से फिर से वही जानकारी दोहराने के लिए कहा, जिसे महिला ने दोहरा दी। आरोपी ने उसी समय महिला का फोन हैक कर लिया। हालांकि उस समय महिला को पता नहीं चला कि उसके साथ ठगी हो चुकी है।

अगले दिन जब वह बैंक गई तब उसे पता चला कि उसके एक खाते में से करीब 1.7 लाख रुपए निकाले जा चुके हैं। बाकी खातों की जांच करने पर पता चला कि उसके बाकी दो खातों को भी खाली कर दिया गया है।

पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरी धोखा धड़ी में महिला को करीब 18.5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Upendra Thapak

लेखक के बारे में

Upendra Thapak
उपेन्द्र पिछले कुछ समय से लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता की पढ़ाई भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली (2023-24 बैच) से पूरी की है। इससे पहले भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया। मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले हैं। अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, राजनीति के साथ-साथ खेलों में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।