Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Eknath Shinde bold statement on Ads Featuring Only Devendra Fadnavis Maharashtra news
श्रेय लेने की होड़ नहीं, देवेंद्र फडणवीस के विज्ञापनों पर क्या बोले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे

श्रेय लेने की होड़ नहीं, देवेंद्र फडणवीस के विज्ञापनों पर क्या बोले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे

संक्षेप: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि महायुति के सहयोगियों में किसी का क्रेडिट पाने के लिए कोई होड़ नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं।

Sat, 6 Sep 2025 09:55 PMDeepak लाइव हिन्दुस्तान, मुंबई
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि महायुति के सहयोगियों में किसी का क्रेडिट पाने के लिए कोई होड़ नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं। शिंदे की यह प्रतिक्रिया मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के फुल पेज विज्ञापनों पर आई है। यह विज्ञापन शनिवार को प्रमुख अखबारों में प्रकाशित हुए हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

विज्ञापनों में क्या है
एक विज्ञापन में सीएम फडणवीस छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। वहीं, एक अन्य विज्ञापन में जबकि एक अन्य में उन्हें 10-दिवसीय गणपति उत्सव के अंतिम दिन, अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भगवान गणेश को नमन करते हुए दिखाया गया है। दोनों विज्ञापनों में नीचे मराठी में ‘देवाभाऊ’ लिखा हुआ है। हालांकि, यह पता नहीं चल सका कि इन विज्ञापनों को किसने प्रायोजित किया है। ठाणे में एक सार्वजनिक समारोह के दौरान पत्रकारों ने शिंदे से पूछा कि क्या ये विज्ञापन मुख्यमंत्री फडणवीस द्वारा खुद को मराठा आरक्षण के आर्किटेक्ट के रूप में पेश करने की कोशिशें थीं।

क्या बोले शिंदे
इसके जवाब में शिंदे ने कहा कि हम श्रेय लेने की दौड़ में नहीं हैं। चाहे वह मराठा समुदाय हो या अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय। उन्हें न्याय दिलाने का काम महायुति सरकार ने किया है। इस काम की पुष्टि पिछले विधानसभा चुनावों में ही हो गई थी। शिंदे ने आगे कहा कि अब देवेंद्र जी और मैंने एक टीम के रूप में दूसरी पारी शुरू की है। हम एक ही मकसद के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमारा लक्ष्य है, प्रदेश का विकास और गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करना।

मराठा आरक्षण का मुद्दा हाल ही में फिर से उठा, जब कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए मुंबई में पांच दिन की भूख हड़ताल की। जरांगे ने 29 अगस्त को विरोध प्रदर्शन शुरू किया था और 2 सितंबर को इसे तब खत्म किया जब राज्य सरकार ने उनकी अधिकांश मांगें मान लीं। गतिरोध खत्म होने के बाद, मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि सरकार ने मराठा समुदाय के हित में एक समाधान ढूंढ लिया है। सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में भाजपा, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल हैं।

Deepak

लेखक के बारे में

Deepak
दीपक मिश्र मीडिया इंडस्ट्री में करीब 18 साल का अनुभव रखते हैं। खेल, सिनेमा और राजनीति पर प्रमुखता से काम किया है। खासतौर पर खेल की खबरों से जुनून की हद तक मोहब्बत है। 2011 में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2014 में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप प्रमुखता से कवर कर चुके हैं। फोटोग्राफी और वीडियो स्टोरी के साथ-साथ पॉडकास्ट में विशेष रुचि रखते हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के बाद आज अखबार के साथ पत्रकारिता की शुरुआत। इसके बाद दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट और पत्रिका अखबार में काम किया। लाइव हिन्दुस्तान में चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। यहां पर टी-20 वर्ल्ड कप 2024, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और आईपीएल भी कवर कर चुके हैं। इसके अलावा महाकुंभ 2025 में वीडियो स्टोरीज पर काम किया है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।