Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़BJP demands Uddhav Thackeray Cancel Dussehra rally and send money to flood victims
दशहरा रैली रद्द करें, इस पर खर्च होने वाला धन बाढ़ पीड़ितों को भेजिए; भाजपा की उद्धव ठाकरे से मांग

दशहरा रैली रद्द करें, इस पर खर्च होने वाला धन बाढ़ पीड़ितों को भेजिए; भाजपा की उद्धव ठाकरे से मांग

संक्षेप: भाजपा नेता केशव ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘मराठवाड़ा भयंकर बाढ़ से जूझ रहा है। लोग अपना सब कुछ खो चुके हैं। उद्धव ठाकरे पहले ही पांच जिलों में तीन घंटे का दौरा कर चुके हैं और प्रभावितों के दर्द व पीड़ा पर अपनी चिंता व्यक्त की है।’

Mon, 29 Sep 2025 02:12 PMNiteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र बीजेपी यूनिट के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने शिवसेना यूबीटी से अपनी वार्षिक दशहरा रैली रद्द करने की मांग की है। उन्होंने पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे से कहा कि इस पर होने वाला खर्च मराठवाड़ा में बाढ़ राहत के लिए इस्तेमाल करें। केशव ने आरोप लगाया कि जब ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री थे, तो वह काम करने में विफल रहे और घर पर ही बैठे रहे। उन्होंने कहा कि यह प्रायश्चित करने का समय है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र में भारी बारिश, 5 की मौत; मराठवाड़ा में 11,500 को सुरक्षित निकाला गया

महाराष्ट्र के कई हिस्से भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इसके कारण आई बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। इनमें आमतौर पर सूखे से सबसे ज्यादा प्रभावित रहने वाला मराठा क्षेत्र भी शामिल है। दशहरा रैली आयोजित करना ठाकरे परिवार और शिवसेना के लिए एक पुरानी परंपरा रही है। इस साल भी वह 2 अक्टूबर को दशहरा के अवसर पर मुंबई के शिवाजी पार्क में रैली को संबोधित करने वाले हैं।

बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दिया हवाला

भाजपा नेता केशव ने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'मराठवाड़ा भयंकर बाढ़ से जूझ रहा है। लोग अपना सब कुछ खो चुके हैं। उद्धव ठाकरे पहले ही पांच जिलों में तीन घंटे का दौरा कर चुके हैं और प्रभावितों के दर्द व पीड़ा पर अपनी चिंता व्यक्त की है। अब कार्रवाई का समय है। उन्हें दशहरा रैली रद्द कर देनी चाहिए। वह राशि बाढ़ पीड़ितों पर खर्च करनी चाहिए। इससे उनकी सहानुभूति को अभिव्यक्ति मिलेगी।' उन्होंने आगे कहा कि यह प्रायश्चित करने का समय है। रैली रद्द करना और धनराशि को भेज देना, लोगों के प्रति उनकी सच्ची चिंता को दर्शाएगा।

रैली की जरूरत पर भाजपा ने उठाए सवाल

केशव ने ठाकरे की वार्षिक रैली में बोले जाने वाले विषयों की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि अतीत में शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के कार्यकाल में यह आयोजन अपनी वैचारिक दशा-दिशा के लिए जाना जाता था। उन्होंने कहा, 'अब यह रैली उसी पटकथा को दोहराने तक ही सीमित हो गई है, जिसमें दूसरों को गद्दार बताने और उनकी पार्टी को चुराने के आरोप लगाए जाते हैं। इस तरह की नाटकबाजी के लिए साधारण कार्यकर्ताओं पर लाखों रुपये का बोझ क्यों डाला जाना चाहिए, जबकि यही विलाप सामना में रोजाना किया जाता है।'

Niteesh Kumar

लेखक के बारे में

Niteesh Kumar
नीतीश 7 साल से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। जनसत्ता डिजिटल से बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर शुरुआत हुई। लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ने से पहले टीवी9 भारतवर्ष और दैनिक भास्कर डिजिटल में भी काम कर चुके हैं। खबरें लिखने के साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। लाइव हिन्दुस्तान यूट्यूब चैनल के लिए लोकसभा चुनाव 2024 की कवरेज कर चुके हैं। पत्रकारिता का पढ़ाई IIMC, दिल्ली (2016-17 बैच) से हुई। इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के महाराजा अग्रसेन कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं। राजनीति, खेल के साथ सिनेमा में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।