Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Baba Siddique Murder case Police security guard Constable Shyam Sonawane suspended

बाबा सिद्दीकी की हत्या के समय मौजूद सुरक्षा गार्ड सस्पेंड, मुंबई पुलिस कर रही आंतरिक जांच

  • डिप्टी कमिश्नर दत्ता नलवाडे ने बताया था कि बाबा सिद्दीकी को गैर-वर्गीकृत सुरक्षा प्रदान की गई थी। उन्हें पुलिस के 3 कांस्टेबल दिए गए थे।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 05:10 AM
share Share

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर जांच चल रही है। इस बीच, हत्या के समय सिद्दीकी के साथ मौजूद पुलिस सुरक्षा गार्ड के खिलाफ ऐक्शन हुआ है। कांस्टेबल श्याम सोनावणे को सस्पेंड कर दिया गया है। मुंबई पुलिस की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गई। साथ ही, बताया गया कि सोनावणे के खिलाफ आंतरिक जांच भी चल रही है। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी श्याम सोनावणे ने बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। न ही, उसने एनसीपी नेता को बचाने की कोशिश की। यह जानकारी सामने आते ही लगातार सवाल उठाए जा रहे थे।

ये भी पढ़ें:बाबा सिद्दीकी की हत्या में आरोपी के फोन में जीशान की फोटो, चौंकाने वाला दावा

इससे पहले, मुंबई पुलिस ने बताया था कि बाबा सिद्दीकी को जब गोली मारी गई तब उनकी सुरक्षा में एक कांस्टेबल तैनात था। 66 वर्षीय सिद्दीकी को बीती शनिवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर स्थित उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने गोली मार दी, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डिप्टी कमिश्नर दत्ता नलवाडे ने बताया था कि बाबा सिद्दीकी को गैर-वर्गीकृत सुरक्षा प्रदान की गई थी। उन्हें पुलिस के 3 कांस्टेबल दिए गए थे। नलवाडे ने कहा, ‘ये कांस्टेबल तीन पालियों में काम करते थे। घटना के समय एक पुलिसकर्मी सिद्दीकी के साथ था।’

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक 9 गिरफ्तार

इस बीच, बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में शूटरों को हथियार और रसद सहायता उपलब्ध कराने के आरोप में शुक्रवार को 5 और लोगों को गिरफ्तार किया गया। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस सनसनीखेज मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या अब 9 हो गई है, जबकि तीन लोग फरार हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी साजिशकर्ता शुभम लोंकर और षडयंत्रकर्ता मोहम्मद जीशान अख्तर के संपर्क में थे, जो फिलहाल फरार हैं। अख्तर के संबंध पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से पाए गए थे और वह राजनीतिज्ञ की हत्या के कथित षडयंत्रकर्ताओं में से एक है। पांचों की पहचान नितिन गौतम सप्रे (32), संभाजी किसान पारधी (44), प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे (37), चेतन दिलीप पारधी और राम फूलचंद कनौजिया (43) के रूप में हुई है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें