Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Actress arrested in Thane Maharashtra for running prostitution racket police action
वेश्यावृत्ति गिरोह चलाने वाली एक्ट्रेस गिरफ्तार, महिलाओं को धंधे में धकेलने का आरोप

वेश्यावृत्ति गिरोह चलाने वाली एक्ट्रेस गिरफ्तार, महिलाओं को धंधे में धकेलने का आरोप

संक्षेप: सहायक पुलिस आयुक्त मदन बल्लाल ने बताया, ‘टीम ने परिसरों पर छापा मारा और आरोपियों को नकली ग्राहक बनाकर भेजे गए लोगों से पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। हमने टीवी धारावाहिकों और बांग्ला सिनेमा में सक्रिय 2 महिलाओं को भी बचाया।’

Fri, 5 Sep 2025 11:32 AMNiteesh Kumar भाषा
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 41 वर्षीय अभिनेत्री को वेश्यावृत्ति गिरोह चलाने आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस पर अभिनय में दिलचस्पी रखने वाली महिलाओं को इस अवैध धंधे में धकेलने का भी आरोप है। अधिकारी ने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने 2 लोगों को नकली ग्राहक बनाकर भेजा, जिन्होंने अनुष्का मोनी मोहन दास नाम की आरोपी से संपर्क किया। उसने इन ग्राहकों को बुधवार को मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर काशीमीरा स्थित एक मॉल में मिलने के लिए बुलाया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:अल्पसंख्यकों पर CM सिद्धारमैया का एक और दांव, पहली बार कराने जा रहे ऐसा सर्वे

मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त मदन बल्लाल ने बताया, ‘टीम ने परिसरों पर छापा मारा और आरोपियों को नकली ग्राहक बनाकर भेजे गए लोगों से पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। हमने टीवी धारावाहिकों और बांग्ला सिनेमा में सक्रिय दो महिलाओं को भी बचाया।’ उन्होंने बताया कि दास के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 143(3) मानव तस्करी से संबंधित और अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम (PITA) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि बचाई गई महिलाओं को आश्रय गृह भेज दिया गया है।

अपराध की तह तक जाने के लिए जांच

एसीपी बल्लाल ने कहा, ‘इस अपराध की तह तक जाने के लिए मामले की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इसमें और लोग भी शामिल हैं।’ दूसरी ओर, मुंबई के पास पनवेल शहर में हत्या के आरोपी ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने ही माता-पिता, भाई और अन्य रिश्तेदारों को बंधक बना लिया। पुलिस ने जब रिश्तेदारों को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। रायगढ़ जिले के ओल्ड पनवेल स्थित गोडसे अली इलाके में बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात को हुई इस घटना में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। बाद में पुलिस ने आरोपी को काबू करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Niteesh Kumar

लेखक के बारे में

Niteesh Kumar
नीतीश 7 साल से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। जनसत्ता डिजिटल से बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर शुरुआत हुई। लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ने से पहले टीवी9 भारतवर्ष और दैनिक भास्कर डिजिटल में भी काम कर चुके हैं। खबरें लिखने के साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। लाइव हिन्दुस्तान यूट्यूब चैनल के लिए लोकसभा चुनाव 2024 की कवरेज कर चुके हैं। पत्रकारिता का पढ़ाई IIMC, दिल्ली (2016-17 बैच) से हुई। इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के महाराजा अग्रसेन कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं। राजनीति, खेल के साथ सिनेमा में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।