youth slit throat of friend in rewa madhya pradesh video viral दोस्त ने दी दर्दनाक मौत! रीवा में चाकू से काट डाला साथी का गला; वीडियो भी बनाया, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़youth slit throat of friend in rewa madhya pradesh video viral

दोस्त ने दी दर्दनाक मौत! रीवा में चाकू से काट डाला साथी का गला; वीडियो भी बनाया

मध्य प्रदेश के रीवा में एक युवक ने अपने दोस्त का बेरहमी से कत्ल कर दिया। आरोपी युवक ने कैमरे के सामने दोस्त का गला चाकू से रेत डाला और वीडियो बनवाया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रीवाThu, 8 May 2025 12:38 PM
share Share
Follow Us on
दोस्त ने दी दर्दनाक मौत! रीवा में चाकू से काट डाला साथी का गला; वीडियो भी बनाया

मध्य प्रदेश के रीवा में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने पार्टी के बाद दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी। दोस्त का गला रेतने के दौरान हैवान ने अपने दूसरे साथी से वीडियो भी रिकॉर्ड करवाया। वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। मामले की सूचना पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और तलाश करते हुए पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरूर कर दी गई है।

क्या है पूरा मामला

मामला मध्य प्रदेश के रीवा का है। यहां के लालगांव चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिपरा गांव में तीन दोस्त जंगल में शराब पार्टी करने गए। यहां रजनीश मिश्रा नाम के एक युवक ने अपने दोस्त अभिषेक त्रिपाठी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इस भयानक मंजर का रजनीश के साथी ने वीडियो भी बनाया है। वीडियो बनाने के लिए खुद रजनीश ने युवक से बोला। बाद में हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस तक वीडियो पहुंचने के बाद हड़कंप मचा और हत्या में शामिल दोनों युवकों की तलाश करना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो दर्दनाक है। आरोपी बड़ी ही बेरहमी से दोस्त का गला रेतता नजर आ रहा है। इस मामले की सूचना मिलने के बाद मृतक अभिषेक त्रिपाठी के परिजन पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस तुरंत हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस अभी तक घटना के पीछे की ठोस वजह नहीं तलाश पाई है।

डेढ़ घंटे लग गए घटनास्थल तलाशने में

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तालाशी शुरू कर दी। इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल की पहचान भी करनी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को घटनास्थल ढूंढने में करीब डेढ़ घंटे लग गए। घटना के बाद पुलिस ने पिपरा और आसपास के गांवों में दबिश देने शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक आरोपी पकड़े नहीं गए हैं।

इनपुट: शादाब सिद्दीकी

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|