Yellow alert for storm and rain in 25 districts, severe heat in some places in Madhya pradesh MP में मौसम के दो रंग; 25 जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट, तो कुछ स्थानों पर पड़ेगी भीषण गर्मी, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Yellow alert for storm and rain in 25 districts, severe heat in some places in Madhya pradesh

MP में मौसम के दो रंग; 25 जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट, तो कुछ स्थानों पर पड़ेगी भीषण गर्मी

बदलते मौसम के बीच बुधवार को इंदौर में 52, भोपाल में 52, नीमच में 50, शाजापुर में 50, उज्जैन में 47, सीहोर में 43, सागर में 39, बड़वानी में 34, बैतूल में 28, राजगढ़ में 28, गुना में 28 और सिवनी में 26 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, भोपाल, मध्य प्रदेशThu, 15 May 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on
MP में मौसम के दो रंग; 25 जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट, तो कुछ स्थानों पर पड़ेगी भीषण गर्मी

मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम में जो ठंडक आई थी, वह अब दूर होती दिखाई दे रही है। हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान देवास में ओले भी गिरे। शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। बीते दिन प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस खजुराहो (छतरपुर) में दर्ज किया गया, वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस खंडवा में दर्ज किया गया। सबसे गर्म रात रीवा में दर्ज की गई। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी प्रदेश के 25 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी करते हुए इन जगहों पर तेज हवाएं चलने व बारिश होने की अनुमान लगाया है। वहीं रीवा और मऊगंज में गर्म रात रहने का पूर्वानुमान है।

गुरुवार को इन 25 जिलों में गिर सकता है पानी

मौसम विभाग ने गुरुवार को भीपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, इस दौरान यहां गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, साथ ही वज्रपात, झंझावात और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं। इस दौरान राजधानी भोपाल में आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहने और शाम या रात को झंझावात के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान 20 से 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, उज्जैन, इंदौर, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, भोपाल, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर जिले में गरज-चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने व हल्की बारिश की संभावना जताई है।

बुधवार को इन स्थानों पर हुई इतनी बारिश

बीते दिन प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। इस दौरान धुंधड़का में 35, सोनकच्छ में 32, जावरा में 31, खातेगांव में 27, हाटपिपल्या में 23, रामा में 22.3, मनासा में 22, टोंकखुर्द में 18, नबीबाग में 16.1, दही में 16, पीथमपुर में 15, सरदारपुर में 10.2, झाबुआ में 10, प्रभातपट्टन, भावगढ़, रावटी में 9-9, हातोड़ में 8.5, सौंसर में 8.2, राणापुर में 8.1, चौराई में 7.6, जावर और नटेरन में 7-7, पेटलावद में 6.6, महू में 5.3, मंदसौर और शमशाबाद में 5-5, सारंगपुर में 4.6, गौतमपुरा में 4.5, सैलाना और पठारी में 4-4, देपालपुर में 3.8, अमरवाड़ा में 3.2, शाहपुर, पचोर और बाजना में 3-3, बीना में 2.4, गंधवानी, कुक्षी, निसारपुर, इंदौर और गुलाना में 2-2, रायसेन में 1.6, अमरकंटक, देवास, खिलचीपुर में 1-1, भोपाल में 0.8, धार में 0.5, उज्जैन में 0.4, गुना, नर्मदापुरम और राजगढ़ में 0.2-0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

बदलते मौसम के बीच बुधवार को इंदौर में 52, भोपाल में 52, नीमच में 50, शाजापुर में 50, उज्जैन में 47, सीहोर में 43, सागर में 39, बड़वानी में 34, बैतूल में 28, राजगढ़ में 28, गुना में 28 और सिवनी में 26 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। वहीं बड़वानी, धार, खरगोन, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, सीहोर, गुना, राजगढ़, रायसेन, भोपाल, बैतूल, नर्मदापुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, विदिशा, सागर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, डिंडोरी और अनूपपुर में बिजली गिरी और झंझावात आया।

सिनोप्टिक मौसमी परिस्थितियां

एक चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण गुजरात और आसपास के इलाकों के ऊपर माध्य समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। एक ट्रफ उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम से उत्तरी छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश तक औसत समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर विस्तृत है।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|