Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Who is Doctor Praveen Soni Why He Suspended After 11 Children Died In MP
कौन हैं डॉक्टर प्रवीण सोनी,  MP में 11 बच्चों की मौत के बाद क्यों कर दिया सस्पेंड

कौन हैं डॉक्टर प्रवीण सोनी, MP में 11 बच्चों की मौत के बाद क्यों कर दिया सस्पेंड

संक्षेप: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप के चलते हुई 11 बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद अब बैतुल में भी दो बच्चों की मौत हो गई है। दावा किया जा रहा है कि इन दोनों बच्चों की मौत भी कोल्ड्रिफ कप सिरप पीने के बाद ही हुई है।

Sun, 5 Oct 2025 09:07 PMAditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, छिंदवाड़ा
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप के चलते हुई 11 बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद अब बैतुल में भी दो बच्चों की मौत हो गई है। दावा किया जा रहा है कि इन दोनों बच्चों की मौत भी कोल्ड्रिफ कप सिरप पीने के बाद ही हुई है। इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए छिंदवाड़ा के परसिया में सिविल हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर प्रवीण सोनी को सस्पेंड कर दिया गया था। परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि कबीर की मौत परासिया के चिकित्सक डॉ. प्रवीण सोनी के परामर्श पर ‘कोल्ड्रिफ’ सिरप के सेवन के बाद हुई। सोनी को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया था और रविवार सुबह सेवा से निलंबित कर दिया गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

डॉ. सोनी सिविल अस्पताल, परासिया में एक सरकारी पीडियाट्रिशियन हैं, जो कथित तौर पर अस्पताल पर काम करने के साथ-साथ प्राइवेट प्रैक्टिस पर भी कर रहे थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य आयुक्त तरुण राठी द्वारा जारी निलंबन आदेश के अनुसार, डॉ. सोनी ने बच्चों को ऐसी दवाएं दीं जिनसे गंभीर परेशानी पैदा हुईं। आदेश में कहा गया है, निर्धारित दवाएं लेने के बाद, इनमें से कई बच्चों को तेज बुखार और पेशाब करने में कठिनाई हुई, जिसके बाद उनमें से कुछ की मौत हो गई। रिपोर्ट में आगे कहा गया है, मामले की जाँच से पता चला है कि डॉ. सोनी ने ऐसी दवाएं लिखीं जिनसे बच्चों की किडनी पर असर पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई। डॉ. प्रवीण सोनी ने प्राइवेट प्रैक्टिस करते हुए बच्चों को दवाएं लिखीं और उन्हीं दवाओं को लेने के बाद बच्चों को तेज़ बुखार, पेशाब करने में कठिनाई हुई और किडनी फेल हो गई जिससे उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर डॉ. सोनी ने बच्चों की ठीक से जांच की होती, उनकी स्थिति का सही निदान किया होता और उचित इलाज दिया होता, तो शायद उनकी जान बच सकती थी।

बच्चों की मौत के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने कोल्ड्रिफ सिरप की ब्रिकी पर बैन लगा दिया है। इससे पहले तमिलनाडु सरकार ने सिरप में जहरीला पदार्थ पाए जाने पर शुक्रवार को कोल्ड्रिफ पर प्रतिबंध लगा दिया था। कलेक्टर सूर्यवंशी ने कहा, अब तक जिले के स्वास्थ्य विभाग, पुलिस या प्रशासन को कोल्ड्रिफ सिरप पीने से किसी की मौत की कोई सूचना या शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम द्वारा किए गए निरीक्षण में पाया गया कि बैतूल जिले में कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री नहीं हो रही है और न ही यह मेडिकल दुकानों में उपलब्ध है।

Aditi Sharma

लेखक के बारे में

Aditi Sharma
अदिति शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। डिजिटल मीडिया में 8 साल का अनुभव है। साल 2016 में प्रोडक्शन हाउस से करियर की शुरुआत करने के बाद इन्होंने फर्स्टपोस्ट हिन्दी, न्यूज नेशन और टीवी9 जैसे संस्थानों में सेवा दी और वर्ष 2023 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ीं। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के वृंदावन की रहने वाली अदिति ने इंडिया टुडे मीडिया इंस्टीट्यूट से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन किया है। इससे पहले यह बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन कर चुकी हैं। इन्हें भारतीय राजनीति और अपराध से जुड़ी खबरों में खास दिलचस्पी है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|