केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक, ‘रेत चोरी में मेरे बाप का बाप भी अगर संलिप्त है तो उस पर कार्रवाई करो’
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में जनसुनवाई के दौरान खनन अधिकारी की जमकर क्लास लगाई। शिकायत के सिलसिले में मंत्री ने अधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि रेत चोरी में मेरे बाप का बाप भी अगर संलिप्त है तो उस पर कार्रवाई करो।
अपनी सरलता एवं सहजता के लिए पहचाने जाने वाले केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री छतरपुर जिले के खनिज अधिकारी को कड़े शब्दों में फटकार लगाकर अपनी बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। भरी सभा में उन्होंने अधिकारी से कड़े स्वर में कहा कि अवैध रेत के काम में अगर मेरे बाप के बाप की भी संलिप्त हों तो उन पर भी कार्रवाई करिए|
दरअसल छतरपुर जिले में मंगलवार के दिन जनसुनवाई चल रही थी। इसमें केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक के अलावा छतरपुर कलेक्टर पथ जायसवाल सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद थे। भरी सभा में एक लिखित शिकायत आई। इस लिखित शिकायत में छतरपुर जिले में लगातार अवैध रूप से हो रहे रेत की बिक्री और खनन का जिक्र था। इसके बाद वीरेंद्र कुमार खटीक ने वहां मौजूद खनिज अधिकारी अमित मिश्रा को अपने पास बुलाया और जमकर फटकार लगाई।
उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए खनन अधिकारी से कहा कि हिंदुस्तान में एक व्यक्ति ऐसा है "मैं" जिसे रेत या इन सब चीजों से कोई मतलब नही है। इस जिले में अगर मेरा बाप का बाप भी रेत चोरी में संलिप्त पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई करो। इससे बड़ी बात कोई कह नहीं सकता। वे बोले कि अगर आप कार्रवाई नही करते हैं तो इसका मतलब विभाग की संलिप्तता है| इस बीच खनन अधिकारी शांत खड़ा होकर हां- हां करते नजर आ रहा था।
केंद्रीय मंत्री बोले कोई व्यक्ति शिकायत में किसी का नाम कैसे लिखवा रहा है। आप बताएं कोई व्यक्ति चोरी का माल लीगल करके कैसे सप्लाई कर रहा है। वीरेंद्र खटीक ने फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोग क्या कर रहे हैं। जिले के लिए रेत की चोरी बहुत शर्मनाक विषय है। ये लोग रेत की चोरी भी कर रहे हैं और बेचने के बाद किसी तीसरे व्यक्ति का नाम भी वहां जोड़ रहे हैं। इसकी जल्द से जल्द जांच करके इस पर उचित कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।