Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़two girls swept away in jhabua district in madhya pradesh one body found

MP में उफनती नदी पार कर रहा था परिवार, दो लड़कियां बहीं; CM ने की सहायता की घोषणा

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आया है। यहां एक नदी को पार कर रहे एक परिवार के पांच लोगों में से दो लोग बह गए। इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, भोपालThu, 5 Sep 2024 04:15 AM
share Share

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आया है। यहां एक नदी को पार कर रहे एक परिवार के पांच लोगों में से दो लोग बह गए। इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।

एक अधिकारी ने कहा कि बुधवार को झाबुआ जिले के ढेबर गांव के पास एक स्टॉप डैम के माध्यम से एक परिवार के पांच सदस्य उफनती अनास नदी को पार करने की कोशिश कर रहे थे, जिसमें दो लड़कियां बह गईं। अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रशासन को प्रत्येक पीड़ित के परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये के अलावा चार लाख रुपये की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।

झाबुआ के कलेक्टर नेहा मीना ने कहा कि बचाव दल ने 16 साल की कब्बू पारगी (16) का शव बरामद कर लिया है, जबकि 5 साल की माया मकवाना की तलाश जारी है। मीना ने कहा कि उपरोक्त सहायता के अलावा रेड क्रॉस से प्रत्येक को 20000 रुपये की वित्तीय सहायता भी स्वीकृत की गई है।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को उज्जैन में अपने पिता के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के बाद बारिश प्रभावित इलाकों के हालात का जायजा लिया। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उज्जैन से फोन पर कलेक्टर से बात की और उन्हें मृतक के परिजनों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। यादव ने धार जिले की स्थिति की भी समीक्षा की, जहां भारी बारिश के बाद एक आदिवासी आश्रम में पानी भर गया था।

अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर ने मुख्यमंत्री को बताया कि त्वरित कार्रवाई और सामाजिक कार्यकर्ताओं और अन्य नागरिकों की सहायता से आश्रम में फंसे बच्चों को बचा लिया गया है।मुख्यमंत्री ने सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार उनके साहसिक प्रयासों के लिए उन्हें सम्मानित और पुरस्कृत करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें