Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Tricked into making a reel social media influencer gang raped in Indore

रील बनाने का दिया झांसा, इंदौर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का गैंगरेप; सुनाई आपबीती

मध्य प्रदेश के इंदौर से भयानक वारदात सामने आई है। यहां एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ उसके दोस्त के जानने वालों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। लड़की ने बताया कि उसे रील बनाने के बहाने शहर के बाहरी हिस्से में बुलाया गया था।

Ratan Gupta भाषा, इंदौरWed, 4 Sep 2024 11:49 AM
share Share

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक युवती के साथ गैंगरेप की भयानक घटना सामने आई है। लड़की के साथ ये घिनौनी वारदात उसके दोस्त के जानने वालों ने की। युवती ने बताया कि उसे रील बनाने का झांसा देकर शहर के बाहरी हिस्से में बुलाया था। वहां जाने पर उसके साथ गलत काम हुआ। घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले लोग उसके दोस्त के जानने वाले ही थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो युवकों को हिरासत में ले लिया है।

लड़की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। वह समय-समय पर सोशल मीडिया पर रील बनाकर अपलोड करती रहती है। इसीलिए एक वीडियो को शूट करने के लिए शहर से बाहर गई थी। इस जगह के बारे में उसके दोस्त के जानने वालों ने बताया था। उसके दोस्त भी वहां उसकी वीडियो बनाने में मदद करने के लिए आए थे। मगर उनके इरादों के बारे में कोई दोनों ही नहीं जानते थे। दोनों ने लड़की के दोस्त को पीट-पीट कर बेहोश कर दिया। इसके बाद लड़की के साथ बलात्कार किया।

मल्हारगंज थाने के प्रभारी शिव कुमार रघुवंशी ने बताया कि युवती ने अपने साथ गलत होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह मंगलवार को अपने एक दोस्त के साथ रील बनाने शहर के बाहरी इलाके में गई, जहां दो लोगों ने उसके साथ रेप किया। रघुवंशी ने बताया कि बलात्कार के दोनों आरोपी युवती के दोस्त के परिचित हैं जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवती की मेडिकल जांच कराई गई है और मामले की विस्तृत छानबीन जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें