Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़toxic cough syrup gujarat relife syrup respifresh tr syrup banned madhya pradesh
दो और कफ सिरप में निकला 'जहर', गुजरात निर्मित रीलाइफ और रेस्पिफ्रेस टीआर पर MP में बैन

दो और कफ सिरप में निकला 'जहर', गुजरात निर्मित रीलाइफ और रेस्पिफ्रेस टीआर पर MP में बैन

संक्षेप: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के बाद अब दो और कफ सिरप में खतरनाक केमिकल डायएथिलीन ग्लाइकॉल की अधिक मात्रा पाई गई है। मध्य प्रदेश फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की जांच रिपोर्ट में गुजरात निर्मित रीलाइफ और रेस्पिफ्रेस टीआर सिरप मानक पर खरे नहीं उतरे हैं।

Tue, 7 Oct 2025 02:31 PMPraveen Sharma भोपाल, वार्ता
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के बाद अब दो और कफ सिरप में खतरनाक केमिकल डायएथिलीन ग्लाइकॉल की अधिक मात्रा पाई गई है। मध्य प्रदेश फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की जांच रिपोर्ट में गुजरात निर्मित रीलाइफ और रेस्पिफ्रेस टीआर सिरप मानक पर खरे नहीं उतरे हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अधिकारियों के अनुसार, इन दोनों सिरप पर तत्काल रोक लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह वही जहरीला तत्व है, जो पहले कोल्ड्रिफ सिरप में भी मिला था। जांच में पाया गया कि इन सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा तय सीमा 0.1 प्रतिशत के बजाय कई गुना अधिक है, जो किडनी फेल और ब्रेन डैमेज जैसी स्थितियां पैदा कर सकता है।

19 दवाओं के नमूनों की जांच में 4 सिरप असुरक्षित मिले

प्रदेश में 26 से 28 सितंबर के बीच औषधि निरीक्षकों ने दवा दुकानों और अस्पतालों से कुल 19 दवाओं के नमूने जांच के लिए भेजे थे, जिनमें चार सिरप असुरक्षित पाए गए हैं। सरकार ने सभी औषधि निर्माताओं, निरीक्षकों, सीएमएचओ और मेडिकल कॉलेजों को एडवाइजरी जारी कर क्लोरफेनिरामाइन मलेट और फिनाइलफ्रिन एचसीएल जैसे रसायनों के उपयोग में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश देते हुए प्रदेश के ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य को हटा दिया है। वहीं उपसंचालक शोभित कोष्टा, जबलपुर के ड्रग इंस्पेक्टर शरद जैन और छिंदवाड़ा के गौरव शर्मा को निलंबित कर दिया गया है।

सरकार ने जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट और मंडला जिलों के औषधि निरीक्षकों को शामिल कर एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है, जो पूरे मामले की जवाबदेही तय करेगा।

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|